11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में गौ रक्षक ओमेश बिसेन ने निकाली दंडवत यात्रा, तस्करों के खिलाफ IG से करेंगे करवाई की मांग

Cow smugglers: प्रदेश में गोवंश की तस्करी के खिलाफ गो सेवा व संवर्धन प्रांत प्रमुख ओमेश बिसेन ने मोर्चा खोल दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur.jpg

Raipur news /strong>: प्रदेश में गोवंश की तस्करी के खिलाफ गो सेवा व संवर्धन प्रांत प्रमुख ओमेश बिसेन ने मोर्चा खोल दिया है। (cow Absue) गौ तस्करी और उसमें संलिप्त तस्करों के द्वारा मिल रही धमकियों और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ओमेश बिसेन ने मंगलवार को सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से आईजी ऑफिस शंकर नगर तक दण्डवत यात्रा शुरू की थी। (Cow Protection) इस दौरान सुबह 8 बजे पुलिस ने उसे सिविल लाइन के पास रोक दिया। (Save cow) वहीं पर बिसेन ने सिविल लाइन सीएसपी ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal News: बीजापुर में मुठभेड़, जवानों को मिली बड़ी सफलता, 4 नक्सली मारे गए

फोन पर मिल रही धमकी

उल्लेखनीय है कि गोरक्षा विभाग के प्रांत प्रमुख ओमेश बिसेन को आए दिन गायों व सांडों की तस्करी करने वालों से फोन पर धमकी मिल रही है। (Save Animals) साथ ही उनके पैतृक गांव बालाघाट में जाकर परिवार के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, जिसकी शिकायत बालाघाट पुलिस से लेकर रायपुर आईजी तक की गई है। ओमेश बिसेन ने बताया कि 13 फरवरी को गो तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें से मुख्य आरोपी अभी तक फरार है, जो लगातार धमकी देते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी की ऐसी हरकत: सदमे में आए पति ने उठाया खौफनाक कदम, ऐसे लगाया मौत को गले