
10th की स्टूडेंट का बढ़ता ही जा रहा था पेट, पूछने पर बोली- पापा.. सब कुछ खत्म हो गया, सुनते ही मां-बाप के उड़े होश
रायपुर. कच्ची उम्र का प्यार अक्सर खौफनाक अंजाम पर जाकर खत्म होता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है।जिसमें पढ़ने-लिखने की उम्र वाले एक छात्र ने स्कूल की ही 10वीं की छात्रा को गर्भवती कर दिया। मामले का खुलासा छात्रा के पेट फुलने के बाद हुआ। मामला बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर वनांचल ग्राम मंगचुआ थाना अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां पढ़ने वाले एक 11वीं के छात्र ने 10वीं की छात्रा को अपने झूठे प्यार में फंसाकर प्रेग्नेंट कर दिया। पीड़िता के परिजनों ने छात्र के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी देवचंद मंडावी ने बताया कि कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग छात्रा का उसी स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाले 19 साल के छात्र के साथ प्रेम प्रसंग के चलते गर्भ ठहर गया।
बताया जाता है कि लड़की के मां-बाप भिलाई में रहते है। दशहरा त्योहार के समय लड़की की बड़ी बहन गांव पहुंची थी, तब नाबालिग का पेट फुला देखकर पूछताछ की। इसके बाद स्कूल के ही एक छात्र द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती होने का खुलासा हुआ। इसके बाद पीडि़ता के बहन ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया की मामले में आरोपी छात्र के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पीडि़ता की मेडिकल जांच के बाद आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
23 Mar 2020 07:23 pm
Published on:
07 Nov 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
