
सस्ते में बाइक खरीदना युवक को पड़ा महंगा, पलक झपकते गवां बैठा 91 हजार
रायपुर. नवा रायपुर में सस्ते में बाइक खरीदने के लालच में एक युवक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-30 निवासी महर्षि कुमार के पास 24 मई को एक व्यक्ति ने फोन किया और बाइक बेचने की जानकारी दी। उसने 22 हजार रुपए में बेचने का ऑफर दिया। इस पर महर्षि कुमार राजी हो गया। इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि इसके लिए पहले 5 हजार रुपए पेटीएम करने को कहा। बाकी पैसा बाइक की डिलीवरी घर में होने के बाद देने के लिए कहा।
इस पर महर्षि राजी हो गया और उसने 5 हजार रुपए पेटीएम कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि बाइक का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 10 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। पीड़ित ने राशि जमा कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा आपके द्वारा भेजा गया पैसा, उनके खाते में शो नहीं कर रहा है। दोबारा उतनी राशि जमा करने के लिए कहा। पीडि़त उसकी बातों में आ गया और फिर उतनी राशि जमा कर दिया। इस तरह आरोपी अलग-अलग बहाने करके 91 हजार 412 रुपए जमा करवा लिया है।
इसके बाद फिर उसने पैसा जमा करने के लिए कहा। इसके बाद महर्षि को ठगी का एहसास हुआ। उसने जितने पैसे जमा किया था, उसे वापस करने के लिए कहा। इस पर आरोपी ने पैसा वापस करने का झांसा देकर और ठगी करने की कोशिश की। इसकी शिकायत राखी थाने में की। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
20 हजार रुपए ब्लॉक कराया पुलिस ने
ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के बाद राखी पुलिस ने सायबर सेल के जरिए ठगों के खातों को ब्लॉक कराकर करीब 20 हजार रुपए रिफंड कराया है। इस राशि को आरोपी नहीं निकाल पाए थे। उल्लेखनीय है कि सायबर फ्रॉड की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया गया है। ऑनलाइन ठगी होने के तत्काल बाद इस नंबर में शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। इससे ठगी की राशि भी रिफंड होता है।
लगातार हो रही ठगी
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग, भुगतान, एटीएम-क्रेडिट कार्ड अपडेट करने आदि के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। पुलिस कई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है।
Published on:
27 May 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
