रोजाना 8250 नए वाहनों का पंजीयन
प्रदेश में रोजाना परिवहन विभाग में औसतन 8250 वाहनों का पंजीयन हो रहा है। त्योहारी सीजन में इनकी संख्या में दो गुना तक का इजाफा होता है। सड़कों में लगातार नए वाहनों के उतरने और पुरानी नहीं हटने पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। हालांकि पुराने वाहनों को हटाने के लिए स्क्रैप पॉलिसी लागू की गई है। लेकिन, इसके अनिवार्य नहीं होने के कारण कंडम वाहनें भी दौड़ रही है। बता दें कि केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन द्वारा 15 साल पुरानी शासकीय वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी देशभर में लागू की गई है। केवल पुलिस और फोर्स के वाहनों को छूट मिली है।हादसे से ज्यादा घायल और मौत
प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों से ज्यादा लोगों की मृत्यु और घायलों होने वालों की संख्या है। राज्य पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 12500 हादसों में 16000 से ज्यादा मृत्यु और घायल हुए है। हर हादसे में औसतन दो लोगों के चपेट में आने के कारण इसका ग्राफ बढ़ रहा है। इसमें गंभीर रूप से घायल और जान गंवाने वालों की संख्या ज्यादा है। बता दें कि हादसों में सबसे ज्यादा 69.63 फीसदी मृत्यु मोटरसाइकिल चालक एवं सवार की होती है। वहीं, पैदल यात्री 15.48 फीसदी, ट्रैक्टर 3.43 फीसदी, कार सवार 2.95 फीसदी, सायकिल सवार 2.73 फीसदी, मालवाहक 2.18 फीसदी, ट्रक- ट्रेलर -2.04 फीसदी, हल्के सवारी वाहन से 0.83 फीसदी और सबसे कम बस 0.73 फीसदी की मौत हुई है।दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच सर्वाधिक हादसा
प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़क हादसा दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे के बीच होता है। इस अवधि में सड़कों पर ज्यादा भीड़ होने और लापरवाहीपूवर्क वाहन चलाने से 45 फीसदी हादसे होते हैं। जबकि सबसे कम रात 11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक करीब 15 फीसदी हादसे होते हैं। वहीं सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक 23 और 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक 17 फीसदी हादसे होते हैं।वाहनों की भीड़ और लापरवाही बढ़ा रही हादसे
ट्रैफिक एआईजी संजय शर्माने बताया कि सड़कों पर लगातार बढ़ रही वाहनों की भीड़ और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से सड़क हादसे बढ़ रहे है। इससे बचने के लिए दोपहिया में हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर संतुलित गति से वाहन चलाएं।वर्ष — वाहनों की संख्या
2000 — 783762010 — 1658592
2024 — 80 लाख से ज्यादा( 31 अक्टूबर तक)