रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी हत्याकांड के आरोपियों का शुक्रवार को पुलिस ने जुलूस निकाला। इस दौरान भाजयुमो के मीडिया प्रभारी शंकर साहू वहां पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। सीएसपी ने मना किया तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शाम करीब शाम 5 बजे सीएसपी मयंक गुर्जर पर शंकर साहू के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए आजाद चौक थाने का घेराव कर बीच सड़क पर नगाड़ा बजाकर चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात करीब 10 बजे एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने नाराज लोगों से चर्चा कर समझाइश दी, इसके बाद मामला शांत हुआ।
दरअसल, मामला गुरुवार को समता कॉलोनी में हुई हत्या के आरोपी के जुलूस निकालने के दौरान का है। दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने आरोपी रोहित यादव को लेकर घटना स्थल के आसपास जुलूस निकाला था। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी शंकर साहू वहीं पर मौजूद थे। इसी बीच आजाद चौक सीएसपी ने सबको वहां से हटने को कहा। इस पर शंकर और सीएसपी की कहासुनी हुई और सीएसपी ने शंकर पर हाथ उठा दिया। इससे नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर सड़क के दोनों तरफ वाहनों को आवाजाही करने से रोक दिया। इससे दोनों ओर से जीई रोड जाम हो गया।
समता, तात्यापारा व आश्रम चौक तक वाहनों की कतार
चक्काजाम के चलते आश्रम चौक, आमापारा, अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी व तात्यापारा चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी, जिसे कार्यकर्ताओं ने जाने दिया।
ट्यूशन नहीं जा पाई
चक्काजाम से परेशान लोग अपनी परेशानी तो बता रहे हैं, लेकिन विवाद से बचने के लिए फोटो और नाम छापने से मना कर दिया। एक छात्रा को शाम 6 बजे तात्यापारा ट्यूशन जाना था, जाम को देखकर वापस लौट गई। वहीं एक महिला करीब दो घंटे तक अपने दो बच्चों को लेकर वाहनों के बीचों-बीच खड़ी रही।