25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवायसी के नाम से बुजुर्ग को मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया, फिर खाते से निकाल लिए सवा लाख से ज्यादा

Cyber Thug News: साइबर ठगों की करतूत से लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं। मोवा इलाके के एक बुजुर्ग से केवायसी के नाम पर साइबर ठगों ने मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया फिर उनके बैंक खाते से सवा लाख रुपए से ज्यादा राशि पार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CYBER CRIME : अब संचार यंत्र बने नए हथियार, लगातार बढ़ रहे वार

CYBER CRIME : अब संचार यंत्र बने नए हथियार, लगातार बढ़ रहे वार

रायपुर. Cyber Thug News: साइबर ठगों की करतूत से लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं। मोवा इलाके के एक बुजुर्ग से केवायसी के नाम पर साइबर ठगों ने मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया फिर उनके बैंक खाते से सवा लाख रुपए से ज्यादा राशि पार कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुातबिक 66 वर्षीय विनयकुमार नंदा अशोका रतन में रहते हैं। उनके पास 9 फरवरी को बीएसएनएल का कर्मचारी बनकर साइबर ठग ने कॉल किया और बताया कि उनके मोबाइल नंबर का केवायसी अपडेट करना है। बुजुर्ग उनकी बातों में आ गए। इसके बाद ठगों ने उनके मोबाइल में एक लिंक भेजा। इसमें उन्होंने क्लिक किया। इसके बाद ठग ने उन्हें 10 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा।

इसके बाद उसने बुजुर्ग से खाता नंबर और एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर डालने के लिए कहा, तो उन्होंने अपने एसबीआई कार्ड और खाता नंबर दिया। लेकिन भुगतान शो नहीं किया। इसके बाद उन्होंने आईडीएफसी बैंक का एकाउंट नंबर दिया। उससे भी पेमेंट नहीं हुआ। इसके बाद ठग ने मोबाइल ऐप एनीडेस्क डाउनलोड करने के लिए कहा।

बुजुर्ग ने एनीडेस्क डाउनलोड किया। इसके कुछ देर में उनके बैंक खाते से 29 हजार 997 रुपए आहरण हो गए। इसके बाद आहरण नहीं हुआ। इस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके बाद 13 फरवरी को फिर उनके आईडीएफसी बैंक खाते से चार बार में कुल 98 हजार 200 रुपए का आहरण हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने मोवा थाने में की। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।