D.Ed Students Protest: रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में डीएलएड अभ्यर्थियों ने सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और गेट के पास अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
बता दें 1299 अभ्यर्थियों को सरकार से नियुक्ति का आदेश मिल चुका है। बाकी बचे 1316 अभ्यर्थी जिन्हें नौकरी नहीं मिली है। वो लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 1 जुलाई को भर्ती की समय सीमा समाप्त हो रही है।