14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में डांडिया का क्रेज ऐसा कि पांच साल में आठ गुना बढ़ गए गरबा मैदान

रायपुर में डांडिया का क्रेज ऐसा कि पांच साल में आठ गुना बढ़ गए गरबा मैदान

2 min read
Google source verification
chhattisgarh

रायपुर में डांडिया का क्रेज ऐसा कि पांच साल में आठ गुना बढ़ गए गरबा मैदान

रायपुर. शहर में गरबा की धूम मची हुई है। नए-नए गेटअप के साथ यंगस्टर्स डांडिया के आयोजन में बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। राजधानी में गरबा खेलने का क्रेज साल दर साल बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2014 में जहां सिर्फ 8 मैदान में गरबा खेला गया। वहीं इस साल लगभग 40 स्थानों पर आयोजन हो रहे हैं। लीक से हटकर कुछ अलग करने की कोशिश भी की जा रही है।

इसी कड़ी में चौबे कॉलोनी स्थित एक स्कूल में मी एंड मॉम गरबा कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चोंं ने मम्मियों संग ताल से ताल मिलाते हुए बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इसमें तीन कैटीगरी रखी गई थी। बेस्ट डांस लव एंड भावना लालवानी, बेस्ट ड्रेसअप इशान एंड संदीपिका पचोरी, बेस्ट कोर्डिनेशन निस्था दीपा-अग्रवाल।

इन गीतों की धूम
ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे... कैसे न जाले..प्रेम दीवानी बनी.. अब क्या करे दिल दीवाना.. पंखिड़ा ओ पंखिड़ा.. नगाड़ा संग ढोल बाज.. जैसे गानों पर यूथ के साथ बच्चों में भी गरबा की खुशी देखते ही बनी। चनिया चोली पहने युवतियां गरबा के पूरे परिधान और मेकअप के साथ सभी का मन मोह रही हैं। नवरात्र पर्व पर राजधानी में गरबा की धूम है। इसी कड़ी में नवरात्रि पर सदर बाजार अम्बे मंदिर में रास गरबा मैदान और बैरन बाजार के आशीर्वाद भवन सहित शहर के कई मैदानों में गरबा खेला जा रहा है। अधिकांश जगह लोग ट्रेडिशनल ड्रेसअप में सज संवरकर गरबा के नए-पुराने स्टेप कर रहे हैं।

38 जगहों पर बड़े आयोजन
यूथ में बढ़ते गरबा के क्रेज को देखते हुए इस वर्ष गरबा के मैदान पिछले वर्ष की अपेक्षा तुलना में ज्यादा बनाए गए है। राजधानी में लगभग 38 जगहों पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। देवेंद्र नगर ग्राउंड, अम्बे मंदिर, आशीर्वाद भवन, टिम्बर मार्केट दया भवन, वीआईपी क्लब, डीडीनगर, समता कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, कटोरातालाब, भनपुरी ग्राउंड और शैलेंद्र नगर स्थित फन फि एस्टा ग्राउंड में रायपुराइट्स ट्रेडिशनल और नॉर्मल ड्रेसअप में गरबा खेलने पहुंचे।

लंबी चोटी का ट्रेंड
जहां राजस्थान के रंगबिरंगे गरबा ड्रेस में कांच से जड़े ड्रेस में युवतियां चमकती नजर आईं तो कहीं गुजरात की महक के साथ लंबी चोटी लिए युवतियां थिरकती नजर आईं। गरबा में युवतियों को लंबी चोटी इनके लुक को काफी अट्रेक्टिव बनाती है।

इस तरह बढ़ रहा गरबा प्रेमियों का ग्राफ
वर्ष गरबा मैदान
2014 8
2015 12
2016 22
2017 30
2018 40 से अधिक