23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोंड की लड़कियों ने माउंट आबू में 4 मेडल जीतकर अंचल का नाम किया रोशन

विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत पोंड की चार बेटियों ने मेडल जीत कर अंचल का नाम रोशन किया है। माउंट आबू (राजस्थान) में स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेंनियरिंग मेंरॉक क्लाइंबिंग कोर्स के लिए आए हुए देश के कई राज्यों के प्रशिक्षुओं के बीच कोर्स के दौरान दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें गोल्ड , सिल्वर व और ब्रोन्ज मेडल छत्तीसगढ़ के नाम रहा।

2 min read
Google source verification
पोंड की लड़कियों ने माउंट आबू  में 4 मेडल जीतकर अंचल का नाम किया रोशन

पोंड की लड़कियों ने माउंट आबू में 4 मेडल जीतकर अंचल का नाम किया रोशन

छुरा (पांडुका)। विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत पोंड की चार बेटियों ने मेडल जीत कर अंचल का नाम
रोशन किया है। माउंट आबू (राजस्थान) में स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेंनियरिंग मेंरॉक क्लाइंबिंग कोर्स के लिए आए हुए देश के कई राज्यों के प्रशिक्षुओं के बीच कोर्स के दौरान दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें गोल्ड , सिल्वर व और ब्रोन्ज मेडल छत्तीसगढ़ के नाम रहा। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पोंड ग्राम की तीन बेटियों काजल कश्यप प्रथम, अम्बा तारक द्वितीय और खिलेश्वर कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नाम के साथ-साथ पोंड गांव का नाम भी रोशन किया। चौथा मेडल आर्टिफिशियल वाल क्लाइम्बिग में शीला कश्यप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ये भी ग्राम पोंड गांव की रहने वाली है। इस तरह पोंड गांव की बेटियों ने चार मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।
इन चारों लड़कियों ने अपने मां-बाप का नाम रोशन किया। गांव वालों ने भी सभी लड़कियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में वनसभापति रजनी सतीश चौर, जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री सतीश चौरे, सुभाष साहू, बुलाकी साहू उपसरपंच, दुर्गेश भांडेकर, डमरू चौरे, नरेश चौरे, राजकुमार निर्मलकर, रंजीत भांडेकर, बल्लू साहू, गोपाल साहू, पोखन साहू, फिरू धीमर, टेकराम साहू, तरुण साहू, लीला ढीमर, तोमन साहू आदि शामिल हैं।

------------

जिले में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमित मरीज, अब भी लापरवाही बरत रहे लोग
बलौदाबाजार। जिला प्रशासन के साथ ही साथ आमजनों द्वारा की जा रही लापरवाही का परिणाम है कि जिले में फिर से एक बार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में 16 मरीज संक्रमण का शिकार हुए। जिनमें 2 मरीज पलारी ब्लाक से, 2 मरीज भाटापारा ब्लॉक से, 6 मरीज बिलाईगढ़ ब्लॉक से तथा 6 मरीज बलौदाबाजार ब्लॉक से मिले हैं। आमजनों द्वारा टीकाकरण के लिए लगातार लापरवाही बरती जा रही है। वहीं, कोविड प्रोटोकॉल का भी लगातार उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण की दर और अधिक बढ़ सकती है।