18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepotsav 2021: दुर्लभ संयोग में धनतेरस पर छोटी दिवाली की धूम के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव होगा शुरू

Deepotsav 2021: छोटी दिवाली (Choti Diwali) यानी धनतेरस (Dhanteras) पर 2 नवंबर को दुर्लभ संयोग में जमकर खरीदारी के साथ छोटी दिवाली मनेगी। इसके साथ पांच दिनी दिवाली उत्साह का आगाज होगा।

2 min read
Google source verification
Diwali 2021 Shubh Muhurat

Diwali 2021

रायपुर. Deepotsav 2021: पंच महायोग में पांच दिवसीय दिवाली महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लोग दिवाली के लिए जमकर खरीदारी करने की योजना के साथ ही धन धान्य की देवी महालक्ष्मी के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं। घरों को चमकाने और सजाने में हर मोहल्ला और कॉलोनियों में लोग लगे हुए हैं। छोटी दिवाली (Choti Diwali) यानी धनतेरस (Dhanteras) पर 2 नवंबर को दुर्लभ संयोग में जमकर खरीदारी के साथ छोटी दिवाली मनेगी। इस दिन 13 दीप जगमग होंगे। इसके साथ पांच दिनी दिवाली उत्साह का आगाज होगा। इस बार प्रीति योग का शुभ संयोग मन रहा है।

ज्योतिषी पंडित यदुवंशमणि त्रिपाठी के अनुसार दिवाली के पूर्व 3 नवंबर को रूप चौदस पर यम के नाम सुख-समृद्धि की कामना के लिए पांच दीप दक्षिण दिशा की ओर प्रज्वलित किए जाएंगे। इस बार कई वर्षों बाद कार्तिक मास की अमावस्या तिथि यानी कि 4 नवंबर को दिवाली पर्व प्रीति योग के शुभ संयोग में मनेगा। जो सूर्योदय से 9 बजे तक चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र की युति बहुत ही फलदायी होगी।

दुर्लग संयोग यह है कि लक्ष्मी महापूजन गुरुवार के दिन पड़ रहा है। यह दिन विशेषतौर से महालक्ष्मी का दिन माना गया है। इसलिए इस संयोग में की गई खरीदारी दोगुना फलदायी होने का संकेत है। दिवाली के दूसरे दिन 5 नवंबर को गौरा-गौरी की शोभायात्रा और राउत नाचा की धूम के बीच गोवर्धन पूजा उत्सव मनेगा। 6 नवंबर को भाईदूज के साथ ही कायस्थ समाज अपने ईष्टदेवता भगवान चित्रगुप्त की जंयती मनाएंगा।

मिट्टी के दीये लेकर पहुंच रहे मोहल्ले-कॉलोनियों में
बाजार में कलरफुल और चाइनिज दीयों की धमक को देखते हुए आसपास क्षेत्र के कुम्हार परिवार दोपहिया और सिर पर टोकनी में मिट्टी के दीये और कलश लेकर कॉलोनियों और मोहल्लों में पहुंच रहे हैं। ताकि उनकी दिवाली भी ठीक से मन सके। पिछले साल जैसा इस बार भी 15 से 20 रुपए दर्जन में घर-घर पहुंच कर बेचने में जुट गए हैं।

समाज तय कर रहे दिवाली मिलन की तारीखें
पिछली बार कोरोना संक्रमण के कारण सामाजिक संस्थाओं ने दिवाली मिलन समारोह बहुत कम आयोजित किए। परंतु इस बार अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीका लग जाने से समाज में काफी उत्साह है। सामाजिक संस्थाएं अपने रीति-रिवाज और परंपरा से दिवाली उत्सव मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। इसके साथ ही दिवाली मिलन समारोह की तारीखें तय कर रहे हें। जहां आपस में खुशियां बांटेंगे। सामाजिक एकजुटता का भी संदेश देंगे।