20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Mela: रेल मंत्री से की महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र

Kumbh Mela: रायपुर अथवा दुर्ग से प्रयागराज तक महाकुंभ अवधि के लिए विशेष ट्रेन आरंभ की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान का अवसर सहजता से प्राप्त हो सके।

less than 1 minute read
Google source verification
Kumbh Mela: रेल मंत्री से की महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र

Kumbh Mela: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए विशेष ट्रेन सुविधा प्रदान करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रायपुर मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा है। सांसद अग्रवाल के मुताबिक, उनके लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संया में श्रद्धालुगण महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में उपलब्ध ट्रेनों की संख्या सीमित होने के कारण यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Car loot: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे बस्तर के युवा, अंबिकापुर पहुंचते ही कार की हो गई लूट

सांसद ने मांग की है कि रायपुर अथवा दुर्ग से प्रयागराज तक महाकुंभ अवधि के लिए विशेष ट्रेन आरंभ की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान का अवसर सहजता से प्राप्त हो सके। उन्होंने रेल मंत्री व डीआरएम से अनुरोध किया है कि श्रद्धालुओं की आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं।

महाकुंभ भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अनूठा पर्व है, जिसमें देश के कोने-कोने से लोग श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होते हैं। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने में कोई बाधा न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।