
सराफा व्यापारियों की मांग! विशेष पहचान पत्र जारी हो, पुलिस कार्यवाही से मिले राहत...(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ सिल्वर होलसेल सराफा एसोसिएशन ने रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह से पहचान पत्र और सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इस दौरान कई सुझाव भी दिए गए।
सराफा व्यापारियों ने कहा कि विशेष पहचान पत्र सराफा कार्ड जारी करने से व्यापार करते समय उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही या असुविधा का सामना न करना पड़ेगा। इसके साथ ही एसपी ने सुझाव दिया कि सभी वैध व्यापारियों की सूची सिटी कोतवाली में जमा कराई जाए, जिससे पुलिस रिकॉर्ड में स्पष्ट जानकारी बनी रहे।
इस दौरान एसोसिएशन की ओर से आश्वासन दिया गया कि सभी व्यापारी वैध दस्तावेजों और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और प्रशासन को हर संभव सहयोग देने तत्पर हैं। बैठक में उत्तम गोलछा, ललित नवलखा, चंद्र प्रकाश गोलछा, पंकज भंसाली, दिलीप टाटीया, प्रकास सोनी, अभय कोठारी, अभिषेक सोनी, अर्पित लोढ़ा, चिराग सुराना व अन्य मौजूद रहे।
Updated on:
03 Jul 2025 12:08 pm
Published on:
03 Jul 2025 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
