6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की बड़ी कार्रवाई ! शहर में 20 हजार अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ होगी शुरू….नहीं लिया जा रहा नियमितीकरण के लिए आवेदन

Raipur News: जिले में अवैध निर्माण का नियमितीकरण के लिए अब आवेदन नहीं लिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Demolition will start on 20 thousand illegal constructions Raipur News

नगर निगम

Chhattisgarh News: रायपुर। जिले में अवैध निर्माण का नियमितीकरण के लिए अब आवेदन नहीं लिया जा रहा है। नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अंतिम तारीख तक 7785 अनाधिकृत निर्माण कार्य नियमित किए जा चुके हैं। 8500 आवेदनों का नियमितीकरण पेंडिंग है।

बैठक नियमित रूप से हर महीने 15 तारीख को होती थी। इस माह स्वतंत्रता दिवस के कारण नहीं हो पाई है। अनाधिकृत निर्माण को नियमित कराने (Raipur news) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 अगस्त निर्धारित की गई थी। इसके बाद भी शहर के तकरीबन 20 हजार अवैध निर्माण करने वालों ने आवेदन नहीं किया है।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, आज भी इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश....IMD ने दी चेतावनी

3745 निर्माण नि:शुल्क नियमित

अब तक 3 हजार 745 अनाधिकृत निर्माण नि:शुल्क नियमित किए गए हैं। 120 वर्गमीटर से अधिक के 2 हजार 164 अनाधिकृत निर्माण और 1 हजार 876 गैर आवासीय अनाधिकृत निर्माण कार्य भी अब तक नियमित किए जा चुके हैं।

सबसे ज्यादा नियमितीकरण जोन 10 में

नगर-निगम जोन 1 में 918, जोन 2 में 391, जोन 3 में 554, जोन 4 में 261, जोन 5 में 718, जोन 6 में 925, जोन 7 में 511, जोन 8 में 857, जोन 9 में 947 तथा जोन 10 में 1065 नियमित किए गए।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, आज भी इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश....IMD ने दी चेतावनी

एक नजर में

- 7785 नियमित
- 8500 आवेदन लंबित
- 16 हजार से ज्यादा आवेदन आए
- 20 से ज्यादा ने नहीं किया आवेदन

अब अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। पेंडिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध निर्माण करने वालों पर तोड़फोड़ (CG Hindi News) की कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर

यह भी पढ़े: शराब की बोतल और डिस्पोजल लेकर पहुंचा शिक्षक, स्कूल में बैठकर जमकर पिया जाम....वायरल हुआ Video