6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा की मौत के बाद लॉ यूनिवर्सिटी में अभाविप का प्रदर्शन, 3 सितंबर तक विश्वविद्यालय बंद

Raipur Crime News: हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा का गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने का मामला गर्माने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Demonstration at Law University after student's death

अभाविप का प्रदर्शन

CG Crime News: रायपुर। हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा का गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने का मामला गर्माने लगा है। शुक्रवार को अभाविप के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में (Crime News) प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के अंदर घुसे। इस दौरान सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी हुई।

प्रदर्शनकारियों ने कुलपति से इस्तीफे की मांग की और पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 3 सितंबर तक कक्षाएं नहीं संचालित करने का निर्देश जारी किया। आपको बता दें कि मृतका उर्वी भारद्वाज 9वें सेमेस्टर की (Raipur Crime News) छात्रा थी। वह मूलत: बिहार की रहने वाली थी। गुरुवार को उसका शव बाथरुम में पड़ा मिला था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023 : बढ़ी मूर्तियों की डिमांड ! गणेश चतुर्थी आने से पहले हो रही बुकिंग....आसमान छू रहे इनके दाम

जांच में जुटा विवि

पुलिस के अलावा विश्वविद्यालय प्रबंधन अपने स्तर पर भी पूरे मामले की जांच कर रहा है। उर्वी की मौत कैसे हुई? इसका पता लगाने के लिए कमेटी गठित करने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन कर रहा है। जल्द ही कमेटी के संबंध में जल्द नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। शुक्रवार को पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और उर्वी के दोस्तों से पूछताछ की है।

यह भी पढ़े: परिवहन विभाग की बड़ी सुविधा: अब नया डीएल विदेशों में भी होगा मान्य, लाइसेंस बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन