6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू ने पसारे पांव ! राजधानी में बढ़ रहा मौतों का सिलसिला….कलेक्टर के सामने खुली पोल

Raipur News: डेंगू के डंक से राजधानी में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। घर और निजी अस्पतालों में डेंगू संक्रमितों की संख्या कितनी है, सरकारी अमला इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहा है।

2 min read
Google source verification
Dengue became fatal in the capital Raipur News

.कलेक्टर के सामने खुली पोल

Chhattisgarh News: रायपुर। डेंगू के डंक से राजधानी में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। घर और निजी अस्पतालों में डेंगू संक्रमितों की संख्या कितनी है, सरकारी अमला इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहा है। अब राजधानी के हालात इस कदर बिगड़ने लगे हैं कि कलेक्टर को भी प्रभावितों इलाकों का दौरा करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के दौरान भी शहर की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी।

ऊपर से शहर के कई क्षेत्रों में डेंगू जैसी बीमारी का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि बरसात के पानी का बहाव कई दिनों से रुका हुआ है, जिससे बदबू और मच्छरों का झुंड पनप रहा है। नतीजा, घरों में शाम होते ही मच्छरों का हमला तेज हो जाता है। छतों पर दो मिनट रुकना मुश्किल होता है। घरों में दो से तीन मच्छर अगरबत्ती और क्वाइल्स जलाने पर ही मच्छरों की भिनभिनाहट कम होती है। दूसरी तरफ निगम प्रशासन एंटी लार्वा फॉङ्क्षगग और नालियों में गम्बूजिया मछली डालने का दावा कर रहा है, परंतु जमीनी स्तर पर कहीं दिखाई नहीं देता।

यह भी पढ़े: PM मोदी छत्तीसगढ़ के 30 हजार युवाओं को देंगे रोजगार, सितंबर के पहले सप्ताह में दे सकते हैं बड़ी सौगात

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मितानिनों से घर-घर सर्वे कराया जाए। जिन लोगों में बुखार के लक्षण हो उनका डेंगू परीक्षण करें। साथ ही उन घरों में डेंगू फ्लॉस दवाई दें, ताकि लोग लिक्विड बनाकर कूलर तथा एकत्र पानी में डाल सकें।

कूलरों का पानी खाली करने पर जोर

शहर के कई क्षेत्रों से डेंगू के मरीजों की सूचनाएं आ रही हैं। इसे देखते हुए शनिवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे को मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने राजधानी के रामनगर बस्ती सहित कई मोहल्ले का दौरा किया और लोगों से कूलरों का पानी लगातार खाली करते रहने और बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर डॉ. भुरे के साथ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पानी के जमाव वाले स्थलों का निरीक्षण कर जमे हुए पानी को फेंकने का निर्देश दिया।

विनोबा भावे व हनुमाननगर में डेंगू के मरीज

भाजपा नेता रमेश ठाकुर ने बताया कि वामन राव लाखे वार्ड के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ा है। इसके बावजूद निगम प्रशासन न तो सघन सफाई अभियान चला रहा है न फॉगिंग। उन्होंने बताया कि वार्ड के विनोबा भावे नगर एवं हनुमान नगर क्षेत्र के कई लोग डेंगू से पीड़ित हैं।

यह भी पढ़े: करोड़ों खर्च, फिर भी रायपुर व भिलाई के हवा में बढ़ा माइक्रोग्राम पॉल्यूशन....खर्च हुई इतनी राशि