scriptMicrogram pollution increased in air of Raipur and Bhilai | करोड़ों खर्च, फिर भी रायपुर व भिलाई के हवा में बढ़ा माइक्रोग्राम पॉल्यूशन....खर्च हुई इतनी राशि | Patrika News

करोड़ों खर्च, फिर भी रायपुर व भिलाई के हवा में बढ़ा माइक्रोग्राम पॉल्यूशन....खर्च हुई इतनी राशि

locationरायपुरPublished: Aug 27, 2023 10:41:57 am

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur News: राजधानी रायपुर और भिलाई के पॉल्यूशन स्तर ना बढ़े। इसलिए पर्यावरण संरक्षण मंडल और नगर निगम हर साल करोड़ो रुपए खर्च कर रहा है।

Microgram pollution increased in the air of Raipur and Bhilai
माइक्रोग्राम पॉल्यूशन
Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी रायपुर और भिलाई के पॉल्यूशन स्तर ना बढ़े। इसलिए पर्यावरण संरक्षण मंडल और नगर निगम हर साल करोड़ो रुपए खर्च कर रहा है। इतनी राशि खर्च करने के बावजूद बीते साल की अपेक्षा इस साल रायपुर और भिलाई की हवा में पाल्यूशन के ग्राफ में (पीएम 10) क्रमश: 9 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब और 7 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब की वृद्धि हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.