
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उमड़ा जनसैलाब, जसगीतों पर खूब झूपे भक्त
नवापारा राजिम. नगर सहित ग्रामीण अंचल में सोमवार महानवमी को धूमधाम व उत्साह के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। नगर के शीतलापारा स्थित शीतला तालाब में सुबह 10 बजे से देर शाम तक दुर्गा मां जगत जननी शेरावाली को नगरवासियों ने नम आंखों से विदाई दी। माता रानी को विदाई देने नगर के दोनों मुख्य सडक़ों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन लगातार भीड़ को नियंत्रित कर रहा था।
पेयजल, हलवा-खिचड़ी की थी व्यवस्था
नगर के मुख्य चौक-चौराहों पर भक्तजनों के द्वारा माता की विदाई में जा रहे सभी श्रद्धालुजनों के लिए पेयजल, खीर, हलवा व खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी। जिसमें उल्लेखनीय रूप से श्री पावनधाम सेवा समिति, भाषाणी बंधु व रजक परिवार सहित अन्य समिति द्वारा सहयोग सरहानीय रहा। नगरवासियो ने इस सभी की खुले दिल से सराहना की। सोमवार को नगर में विराजमान लगभग 50 देवी प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हो गया था। कुछ देवी प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को होगा। विधायक धनेंद्र साहू ने मां काली मंदिर के पास फूल अर्पण कर व नारियल चढ़ा कर मां से आशीर्वाद लिया।
जसगीत की रही धूम, भक्तों ने लिए सांग
इस विसर्जन शोभायात्रा में सेवा जसगीत की भारी धूम देखने को मिली। ‘शारद मोर शक्ति मां कंकालीन मोर माता, कौन नगर से निकले देवी कालिका और कब तो लोहा बांधे जैसे शक्ति’ गीत पर माता के भक्त नाच गा रहे थे। इन भक्ति गीतों में झूमते कई भक्त अपने गाल, जीभ, कान व शरीरभर में सॉन्ग लिए हुए थे तो कुछ केश खुले कर झूप रहे थे। कुछ भक्त अपने छाती, गालों और दोनों हाथों पर छोट-छोटे सॉन्ग लिए हुए थे। बालक अपने सिर पर जलती हुई कलश व बालिकाएं अपने सिर पल टोकरी में जवारा को लेकर क्रमबद्ध चल रहे थे। मोहल्ले के बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी माता को विसर्जित करने के लिए शीतला तालाब पहुंच रहे थे। वहां सभी भक्त माता शेरावाली की पूजा-अर्चना करने के बाद उसे विसर्जित कर रहे थे
नवनिर्मित कुंड मूर्तियां विसर्जित
यहां पर भी टीआई आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात थी। वहीं, इस बार दुर्गा माता की प्रतिमाओ को नवनिर्मित कुंड में विसर्जित किया जा रहा था। जहां पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा के नेतृत्व में सभी नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ तैनात थे, ताकि तालाब की सफाई व्यवस्था भी बनी रहे।
Published on:
24 Oct 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
