15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

श्रद्धालुओं ने 138700 पार्थिव शिवलिंग बनाकर महानदी में किया विसर्जन

पुरषोत्तम मास श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर को भक्तों ने शिवमय बना दिया। जैसा कि श्रावण के प्रत्येक सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल और राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण का आयोजन करवाया जा रहा है।

Google source verification

नवापारा राजिम। पुरषोत्तम मास श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर को भक्तों ने शिवमय बना दिया। जैसा कि श्रावण के प्रत्येक सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल और राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें नगर व आसपास के अंचल से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। एक तरफ नेमी साहू राजू काबरा की टीम भजनों की गंगा बहा रही थी तो दूसरी ओर भक्त ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे। वहीं, दद्दा शिष्य मंडल शिवलिंग निर्माण के लिए मिट्टी की गोलियां,थाली, परात, अगरबत्ती के साथ पूजन सामग्री, दुब, पुष्प, बेलपत्र, दीपक, पंचामृत, जल, पंचमेवा, जल भक्तों तक पहुंचा रहे थे। इस आयोजन की चर्चा केवल नगर मेंं ही नहीं, बल्कि पूरे अंचल में हो रही है। दद्दा शिष्य मंडल के साथ ही राधाकृष्ण मंदिर के सर्वराकार मोहन लाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,गिरधारी अग्रवाल के साथ सभी ट्रस्टी व नगर के भक्तगण तन-मन-धन से पूरे आयोजन की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलती रहे इस पर ध्यान दे रहे है। आज जब संतोष मिश्रा, देवेंद्र महाराज ने विधि विधान से पूजन करवाकर जब भोलेनाथ की आरती करवाने लगे तो लोग हाथ में धूप दीप लिए बड़े श्रद्धा भाव से झूमते हुए आरती करने लगे। उसके बाद सभी भक्तगण पार्थिव शिवलिंग की थाली को अपने सिर पर रखकर महानदी में विसर्जन को चल पड़े। विसर्जन के दौरान नेहरू गार्डन के सामने रोड़ पर दोनों ओर जाम लग गया और रोड के दोनों किनारे खड़े राहगीर हाथ जोड़कर भूतभावन भोलेनाथ को श्रद्धा से प्रणाम करने लगे। उसके बाद उद्योगपति मनमोहन अग्रवाल व उनके परिवार के द्वारा भंडारा का आयोजन किया। इस आयोजन की सफलता को देखकर दोनों समिति बहुत ही प्रसन्न नजर आ रही थी और सभी स्वेच्छा से अपनी अपनी जवाबदारी को संभाल रहे थे। भले ही यह आयोजन दद्दा शिष्य मंडल व मंदिर ट्रस्ट करवा रही है पर नगर के लोग इस आयोजन को अपना आयोजन समझकर जुड़ गए हैं। आयोजकों के द्वारा पूरी सामग्री दी जा रही है पर भक्तगण अपने घर से भी दूध, दही, पन्चामृत, नारियल, पुष्प आदि लेकर भी आ रहे हैं। सोमवार को जैसा अनुमान था रिकार्ड 138700 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ केवल 3 घंटे में। आयोजकों ने सभी का आभार प्रगट किया और भगवान भूतभावन भोलेनाथ से सभी के लिए सुख, शांति की मंगलकामना की। साथ ही 5वें सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।