
कोरबा। बरसात के मौसम में शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रो में सापों से जुड़ी कोई न कोई घटना सामने आते रहती है। इनमे से कई घटनाएं रोंगटे खड़े कर देने वाली होती है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है कोरबा शहर के वार्ड 54 के ओमप्रकाश पटेल के घर से।
यहां रोज़ की तरह ओमप्रकाश की मां बाड़ी में काम कर रही थी। झाड़ियों के बिच से मुर्गी के फड़फड़ाने की आवाज़ आई। इस पर वह दौड़कर नजदीक पहुंची। यहां उन्होंने देखा कि एक अजगर ने मुर्गी को दबोच रखा है। इस पर महिला ने डंडे पिटकर उसे छुड़ाने का प्रयास किया । इससे बिफरे अजगर ने महिला पर हमला कर दिया। किसी तरह बचकर महिला वहां से भागी और स्वजनों को बुलाया। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने बीना देरी किए इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दी। कुछ ही देर में जितेन्द्र अपने टीम के सदस्य राकेश मानिकपुरी और राजू बर्मन के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। घास में छिप कर बैठे अगगर को सावधानी पूर्वक जितेन्द्र ने बाहर निकाला। इससे अजगर लगातार हमला करने लगा। किसी तरह उसे बोरी में सुरक्षित रखा गया और जंगल में छोड़ दिया गया।
स्कूल में घुसा सांप, खाली कराइ गई क्लास
वहीं दूसरी घटना भी कोरबा के ही एक स्कूल की है जहां स्कूल में सांप घुस गया, जिससे टीचर्स और बच्चे दहशत में आ गए। बाद में स्नेक रेस्क्यू टीम को खबर की गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा। मामला CSEB ऑफिसर कॉलोनी के बीकन इंग्लिश स्कूल का है।
यहां रोजाना की तरह बच्चे क्लास रूम में पढ़ ही रहे थे कि तभी एक लंबा धामन सांप (रैट स्नेक) छत से होकर सीधे कक्षा में पहुंच गया। क्लास ले रहे टीचर की नजर इस पर पड़ी। उन्होंने आनन-फानन में सभी बच्चों को कमरे से बाहर निकाला, ताकि सांप किसी को काट न ले। इधर सांप एक क्लास से होकर दूसरे क्लास में पहुंच गया। इसे देख बच्चे काफी डर गए। इसके बाद दूसरे क्लास के बच्चों को भी कमरे से बाहर निकाला गया और उन्हें फील्ड में खड़ा कराया गया।
शिक्षक राजेश कुमार ने तत्काल स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जितेन्द्र सारथी अपने साथी देवाशीष रॉय और सौरव के साथ बीकन स्कूल पहुंचे। सांप इस बीच छत पर काफी ऊंचाई पर पहुंच गया था। तब टेबल पर चढ़कर जितेंद्र वहां तक पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद छत की शीट से सांप को बाहर निकाला। तब जाकर शिक्षकों और बच्चों ने राहत की सांस ली। बच्चों ने ताली बजाकर स्नेक रेस्क्यू टीम का आभार जताया।
जितेंद्र सारथी ने बताया कि सांप को लेकर बच्चों में काफी जिज्ञासा थी, जिसे उन्होंने दूर किया। कुछ साहसी छात्रों ने सांप को छूकर भी अपना डर भगाने की कोशिश की। जितेंद्र ने छात्र-छात्राओं को सांप के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और आपात स्थिति में क्या करना चाहिए, ये भी बताया।
Published on:
21 Aug 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
