18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथियों के नेशनल हाईवे पर आने से फिर लगा जाम, वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

बुधवार शाम को हाथियों के नेशनल हाईवे 130 पर पहुंचने से एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हाथियों के सडक़ पर विचरण करने से वाहन चालक व राहगीर भारी दहशत में रहे। इससे पहले सोमवार को भी हाथियों के नेशनल हाईवे पर मंडराने से एक घंटा तक जाम लगा रहा।

2 min read
Google source verification
हाथियों के नेशनल हाईवे पर आने से फिर लगा जाम, वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

हाथियों के नेशनल हाईवे पर आने से फिर लगा जाम, वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

पाण्डुका। बुधवार शाम को हाथियों के नेशनल हाईवे 130 पर पहुंचने से एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हाथियों के सडक़ पर विचरण करने से वाहन चालक व राहगीर भारी दहशत में रहे। इससे पहले सोमवार को भी हाथियों के नेशनल हाईवे पर मंडराने से एक घंटा तक जाम लगा रहा।
बता दें कि पिछले 20 दिनों से वन परिक्षेत्र पांडुका के जंगलों में घूम-घूम कर हाथियों ने कोहराम मचा दिया है। हाथियों के रौंदने से खेतों में लगे धान की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के पीछे लगी हुई है। किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए सतत निगरानी की जा रही है। हाथी अपना रूट रात के अंधेरे में कहीं भी बदल दे रहे हैं। इस दल का मुख्य नर हाथी पिछले दिनों फिंगेश्वर विकासखंड के गांव जोगीडिपा, गनियारी चला गया था। वहां से फिर लौटकर मंगलवार की रात्रि सांकरा, तौरंगा होते हुए विजयनगर और चांदली डोंगरी में डेरा जमाए थे। जहां उनके दो साथी इंतजार कर रहे थे। बुधवार शाम को हाथियों ने खेतो में उत्पात मचाया। अब तीनों हाथी मिल गए हैं। ये हाथी पांडुका परिक्षेत्र के पोंड बीट जंगल के खेतों से निकलकर नेशनल हाईवे 130 पर आ गए। इस बीच 1 घंटे तक हाथियों ने नेशनल हाईवे जाम किया था। खास बात यह है कि अलग-अलग समय में तीनों हाथी सडक़ पार करते रहे। मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुण तिवारी मौजूद रहे। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए वन विभाग की टीम सहित हाथी मित्र दल के सदस्य साथ में मौजूद रहे। देर रात तक हाथियों के मूवमेंट के लिए वन परिक्षेत्र पांडुका के अधिकारी-कर्मचारि भी निगरानी करते रहे।
वर्जन
तीनों हाथी अभी एक साथ हैं। रोड को लगभग 1 घंटे तक जाम किए थे। दोनों तरफ वन विभाग की टीम सतर्कता के लिए मौजूद थी ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो। शांतिपूर्वक हाथियों को निकलने दिया गया। अभी हाथी दल कुगदा की ओर बढ़ रहा है। हर मूवमेंट पर हमारे टीम नजर रखी हुई है। आसपास के गांवों में लगातार मुनादी कराई जा रही है, ताकि सभी लोग सतर्क और सुरक्षित रहे।
- तरुण तिवारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका