
CG Assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। प्रश्नकाल में आज अवैध खनन का मामले सदन में जोरशोर से उठा। सवाल-जवाब के दौरान हंगामा भी हुआ इस दौरान विधायक की सरकार को चुनौती के बाद मंत्री ने मामले में अगले 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने का बड़ा ऐलान किया है।
सदन में अवैध रेत खनन का मामला सबसे पहले पामगढ़ की कांग्रेस सदस्य शेषराज हरवंश ने उठाया। इस मुद्दे पर धरमजीत सिंह ने बेबाक अंदाज में सरकार से सवाल किया। इस चुनौती दे डाली कि अगर अभी 200 पोकलेन नदी में नहीं होंगे तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।”
इस पर सदस्य ने कहा कि सदस्य ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने रेत का बड़ा खेल खेला है, घाटों का अधिकार पूर्व की तरह पंचायत को देने की जरूरत है। इसके अलावा 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है। जुर्माने के प्रावधान से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। सदस्य के इस मांग पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं।
अनुदान मांगों पर होगी चर्चा
विधानसभा में आज प्रश्न काल में सत्ता पक्ष कांग्रेस शासन में हुए गड़बड़ी को लेकर भी प्रश्न हुआ। सवाल-जवाब के दौरान हंगामा भी हुआ। सदन में आज ध्यानाकर्षण में कांग्रेस विधायक पलारी में बिना अनुमति के राइस मिल खुलने का मामला उठाएंगे। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में इस मामले को रखेंगे। वहीं विधानसभा में आज गृह मंत्री विजय शर्मा के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इधर नक्सली समस्या सहित ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नहीं होने को लेकर कांग्रेस विधायक सत्ता पक्ष को घेर सकते हैं।
Published on:
20 Feb 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
