
कॉलर आईडी की मदद से डायल 112 ने नाबालिग को खुदकुशी करने से रोका
रायपुर. राजधानी में ट्रायल के तौर पर चल रहे डॉयल 112 का लाभ लोगों को मिलने लगा है। गुढि़यारी इलाके में एक मकान में आग लग गई थी। घर में केवल एक बुजुर्ग महिला थी। आग से बचने के लिए उसने डॉयल 112 की मदद। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उस इलाके में तैनात टाइगर-1 और ईआरवी वाहन मौके पर पहुंचा। घर में केवल बुजुर्ग महिला वी लक्ष्मी मौजूद थीं। जहां आग थी, वहां गैस सिलेंडर मौजूद था।
उसमें आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस जवानों ने वाहन में मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम से आग को बुझाने की कोशिश की। इसके बाद आसपास के घरों से पानी लेकर आग बुझाया। इससे बड़ी घटना टल गई।
इसी तरह एक अन्य घटना में नया रायपुर इलाके में एक नाबालिग खुदकुशी कर रही थी। शनिवार को राखी निवासी एक 13 वर्षीय बालिका अपने घर में दरवाजा बंद करके खुदकुशी कर रही थी। इसी दौरान किसी ने डॉयल 112 में कॉल किया। कॉलर आइडी की मदद से पुलिस राखी पहुंची और घर का दरवाजा तोडक़र बालिका को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बालिका ने मच्छर मारने की दवा खा ली थी।
ट्रायल के तौर पर चल रही पुलिस की टीम डायल 112 ने राजधानी में अपनी अच्छी पकड़ बनाई हुई है। जिसका काफी अच्छा रिस्पांस शहर के लोगों के द्वारा मिल रहा है। शनिवार को राखी निवासी एक 13 वर्षीय बालिका अपने घर में दरवाजा बंद करके खुदकुशी कर रही थी। इसी दौरान किसी ने डॉयल 112 में कॉल किया।
Published on:
25 Aug 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
