
CGBSE Board Result: छत्तीसगढ़ में आज दोपहर 3 बजे 10 वीं-12 वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए है। इसमें 10 वीं कांकेर की इशिका बाला ने टॉप किया और 12 वीं में कांकेर के अखिल सेन ने टॉप किया है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 10 वीं में टॉप करने वाली इस बेटी को ब्लड कैंसर हैं और वे इससे जंग लड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला 99.16% अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की। कुमारी इशिका पिता शंकर बाला और इति बाला की सुपुत्री है, उनके पिता शंकर बाला पेशे से किसान है।
कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी इस कारण बहुत मायूस थी पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में एक साथ दो-दो मैदान पर जंग लड़ी और रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आई पर कैंसर से जंग अभी भी जारी है।
SMS से जानें रिजल्ट
मोबाइल पर SMS से छत्तीसगढ़ 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें- CG10 Roll Number इसे 56263 पर भेज दें। अंग्रेजी में सीजी10 लिखने के बाद एक स्पेस देना है और फिर सीजी बोर्ड 10वीं का रोल नंबर लिखना है।
2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी 10वीं की परीक्षा
कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है। 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है। वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है।
पच्चीस नकल प्रकरण बना है और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
Updated on:
07 May 2025 04:43 pm
Published on:
07 May 2025 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
