
जांच लैब नहीं, स्टील हब में असली और नकली सरिये में फर्क करना मुश्किल
रायपुर. सबसे बड़े स्टील उत्पादक राज्यों में शुमार छत्तीसगढ़ में सरिया के गुणवत्ता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के कार्यालय में शिकायतें बढ़ती जा रही है। हर हफ्ते 2 से 3 शिकायतें विभाग में पहुंच रही है, लेकिन राज्य स्थापना के बाद से अब तक सरिया की असलियत जानने के लिए यहां एक भी लैब नहीं है।
भारतीय मानक ब्यूरो के देशभर में कुल 8 सरकारी प्रयोगशाला है, जहां पर टीएमटी, सरिया की जांच-परख की जाती है। इसमें छत्तीसगढ़ शामिल नहीं है। इसके साथ ही बीआइएस ने देश के कुछ निजी लैब को भी नियम, शर्तों व मापदंडों के साथ प्रमाणित किया है, लेकिन सरकारी के साथ निजी लैब भी यहां नहीं है। इसकी वजह से शिकायतकर्ताओं को सही समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। कोलकाता में एक सैंपल की रिपोर्ट के लिए एक महीने या इससे अधिक समय का इंतजार करना पड़ रहा है।
नया रायपुर में मांगी जगह
अधिकारियों के मुताबिक नया रायपुर में कार्यालय व लैब के लिए जमीन की मांग की गई है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर फिलहाल किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है।
विभाग ने कहा- प्रस्ताव भेजा
बीआइएस का कार्यालय भी वर्तमान में किराए की बिल्डिंग में संचालित है। बीआइएस के अधिकारियों से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि राज्य में आधुनिक लैब को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन इसे स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
शिकायतों में इजाफा
आइएसआइ मार्का लगाने के बाद गुणवत्ताहीन सरिया निर्माण करने वाली स्टील कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने के बाद विभाग में शिकायतों की संख्या में इजाफा हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने इससे पहले 12 कंपनियों के आइएसआइ लाइसेंस रद्द कर दिए थे।
यहां बीआइएस का सरकारी प्रयोगशाला
कोलकाता
मुंबई
दिल्ली
चेन्नई
बेंगलूरू
पटना
गुवाहटी
मोहाली
भारतीय मानक ब्यूरो (छत्तीसगढ़ शाखा) के वैज्ञानिक एफ व प्रमुख वी. गोपीनाथ ने बताया कि राज्य में आधुनिक लैब के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की संभावना है। शिकायतों के बाद जांच के लिए कोलकाता स्थित बीआईएस के प्रयोगशाला में सैंपल भेजा रहा है। रिपोर्ट आने में 20 से 25 दिन का समय लगता है।
Published on:
25 Nov 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
