19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में नहीं थम रहा गंदे पानी की सप्लाई का सिलसिल, आज भी कई घरों में आया बदबूदार मटमैला पानी

कमिश्नर कोसरिया ने बताया कि वार्ड 26 से लगे एक स्थान गुढिय़ारी पड़ाव के समीप एक रहवासी नागरिक के घर पर पुरानी पाइप लाइन के कारण आ गंदा पेयजल नल से आने की समस्या थी।

2 min read
Google source verification
शहर में नहीं थम रहा गंदे पानी की सप्लाई का सिलसिल, आज भी कई घरों में आया बदबूदार मटमैला पानी

शहर में नहीं थम रहा गंदे पानी की सप्लाई का सिलसिल, आज भी कई घरों में आया बदबूदार मटमैला पानी

रायपुर. पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में आ रहा गंदा पानी थमने का नहीं ले रहा है। वहीं निगम के अधिकारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर नई लाइन में लीकेज कहां से हो रहा है। गुरुवार को सभी जोनों के जोन कमिश्नर, जलकार्य विभाग के इंजीनियर, स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षकों ने वार्डों में जहां-जहां से गंदा पानी आने की शिकायतें आई थीं ।

टेलिकॉम कंपनी में नौकरी का झांसा देकर युवती से ऑनलाइन धोखाधड़ी, 75 हजार गवाएं

वहां उस इलाके में घूम-घूमकर गंदे पानी की जांच की और पाइप लाइन का लीकेज ढूंढ्ते नजर आए। वहीं निगम मुख्यालय द्वारा दलदल सिवनी में गंदा पानी आने की शिकायत और पीलिया के मरीज मिलने के बाद दलदल सिवनी पानी टंकी की सफाई कराई। शुक्रवार को कुशालपुर स्थित पानी टंकी की सफाई कराई जाएगी।

तेलघानी नाका में फूटा राइजिंग पाइप

गुरुवार को तेलघानी नाका के पास नगर निगम की मेन राइजिंग लाइन फूट गई। इससे हजारों लीटर पानी तो बर्बाद हुआ ही । साथ ही गंदा पानी भी पाइप लाइन में गया। पाइप लाइन फूटते ही निगम ने राइजिंग लाइन की सप्लाई बंद कराई। फिर लाइन मरम्मत का काम शुरू किया गया, जो देर रात तक चला। वहीं, पचपेड़ी नाका, मठपुरैना सर्वोदय नगर के पास निगम की पाइप लाइन में लीकेज था। इसे भी निगम द्वारा ठीक कराया गया।

सुंदर नगर में आज भी आया गंदा पानी, टैंकर की व्यवस्था नहीं

सुंदर नगर वार्ड के कुछ इलाकों पिछले 10 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। गुरुवार को भी लोगों के घरों में मटमैला और बदबूदार गंदा पानी आया है। गंदा पानी की सप्लाई से नाराज वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बुधवार को निगम मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया था। अब तो क्षेत्र लोग वार्ड पार्षद के साथ निगम अधिकारियों पर भी गुस्सा करने लगे हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद ने अभी तक क्षेत्र में टैंकर की व्यवस्था तक नहीं कराई। जिस कारण से लोगों को बदबूदार और मटमैला पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। पीने का पानी अन्य जगहों से लाना पड़ रहा है।

जोन कमिश्नर ने किया घर-घर जाकर पानी की जांच

जोन 1 के जोन कमिश्नर ने दिनेश कोसरिया ने जलकार्य विभाग के अमले के साथ गुरुवार को नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड और दानवीर भामाशाह वार्ड में घर-घर जाकर लोगों के घर में आए नल के पानी की जांच करते मिले। जांच में सभी के घरों में आए पानी में क्लोरीन की पर्याप्त मात्रा मिली है। जोन कमिश्नर ने उक्त दोनों वार्डों में लगभग 30 घरों का पानी जांचा।

जोन 1 कमिश्नर कोसरिया ने बताया कि वार्ड 26 से लगे एक स्थान गुढिय़ारी पड़ाव के समीप एक रहवासी नागरिक के घर पर पुरानी पाइप लाइन के कारण आ गंदा पेयजल नल से आने की समस्या थी। जहां नई पाइप लाइन डालकर दूर कर लिया गया है। इसके अलावा जोन अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग कर नागरिको को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने एवं जागरूकता के साथ घरों में पानी के नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता की त्वरित जांच जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए करने के निर्देश दिए गए है।

ये भी पढ़ें: शिक्षक और पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, फिर वायरल करने की धमकी देकर चार महीने तक...