
CG Election 2023: 80 प्लस और दिव्यांग वोटर 32,246, इनमें 947 ने दी घर बैठे वोटिंग की सहमति, बाकी बूथ पर जाकर डालेंगे वोट
रायपुर। CG News: निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की सुविधा दी है। जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 80 प्लस और दिव्यांग वोटर 32246 है, इनमें से 803 वृद्ध और 134 दिव्यांग ने ही घर बैठे वोट देने के लिए सहमति दी है। बाकी ने बूथ पर जाकर मतदान करने की इच्छा जताई है।
बतादें कि जिले में 11 हजार 733 दिव्यांग और 20 हजार 513 मतदाता 80 साल से अधिक आयु के हैं। इन मतदाताओं से आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ के माध्यम से फार्म12 डी दिया गया। लेकिन इस दायरे में आ रहे 947 मतदाताओं ने ही सुविधा का लाभ लेने की इच्छा जताई। अभी तक 203 मतदाताओं के घर पहुंचकर वोटिंग कराई जा चुकी है। शुक्रवार तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें: cg election 2023 भूपेश बघेल ने असम के सीएम पर कसा तंज, बोले- नया मुल्ला है, तो प्याज ज्यादा खाएगा ही
अब तक 2,865 अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया मतदान
जिले में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मतदाता सुविधा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें एनआईटी रायपुर, रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर, पुलिस लाइन रायपुर में मतदाता सुविधा केंद्र बनाया गया था। इसमें अब तक 2,865 अधिकारियों, कर्मचारियों ने मतदान किया है।
यह भी पढ़ें: Diwali 2023: धनतेरस आज, पूजन का मुहूर्त सुबह से रात तक
रायपुर, उप निर्वाचन अधिकारी, गजेंद्र ठाकुर ने कहा-
बीते तीन दिनों से 80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। अभी तक 4 सौ से ज्यादा मतदाताओं को वोटिंग करवाई जा चुकी है।
Published on:
10 Nov 2023 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
