19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइट जींस पहनने के हैं शौक़ीन तो हो जाएं सावधान, शरीर के लिए है बेहद नुकसानदायक

Disadvantages Of Tight Jeans: टाइट जींस (Tight Jeans)भले ही आपको स्टाइलिश लुक देता है लेकिन सेहत के लिहाज से यह शरीर के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। इससे शरीर में कई तरह की समस्याएँ हो सकती हैं।

3 min read
Google source verification
टाइट जींस पहनने के नुकसान

टाइट जींस पहनने के नुकसान file photo

Disadvantages Of Tight Jeans: आजकल महिलाओं और पुरुषों में जींस पहनने का चलन है। यह पहनने वाले को एक स्टाइलिश लुक देती है, साथ ही यह आजकल ट्रेंड में भी है। लेकिन क्या आप जाते हैं कि टाइट जींस पहनना शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता है। तो यदि आपको भी टाइट जींस(Tight Jeans) पहनना काफी अच्छा लगता है तो ये बातें आप अवश्य जान लें :

मांसपेशियों और नसों में ब्लॉकेज होने का खतरा
ऐसे टाइट फीटिंग वाली जींस(Tight Jeans) पहनने के बाद भले ही आप अच्छे नजर आएं, मगर इसके कारण आपको कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं। यदि आप लगातार काफी लंबे समय तक टाइट जींस (Tight Jeans) पहनते हैं तो आपके पैरों की मांसपेशियों और नसों में ब्लॉकेज होने की संभावनाएं होती हैं। यहां तक कि आप स्किनी पैंट सिंड्रोम का भी शिकार हो सकते हैं। इस सिंड्रोम आपको आपके पैरों,जांघों आदि में दर्द, सुन्नता और झुनझुनी की प्रॉब्लम हो सकती है।


शरीर में ब्लड सर्कुलेशन की समस्या
यदि आप टाइट जींस (Tight Jeans) पहनने के शौक़ीन हैं तो यह अवश्य जान लें कि इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में समस्या आती है। इस कारण ब्लड क्लॉटिंग का खतरा बढ़ जाता है। यहां तक कि यदि आप लगातार टाइट जींस पहनते हैं तो इससे आपकी नसों पर दबाव पड़ता है। जिससे आपको कमर और जांघों के आसपास दर्द की समस्या हो सकती है। इस समस्या के कारण पैरों में झुनझुनी, जलन और बेचैनी आदि की शिकायत आपको हो सकती है।

प्रजनन क्षमता होती है प्रभावित
अगर आप नियमित रूप से जींस (Tight Jeans) का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह आपकी प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित कर सकती है। इसके अतिरिक्त टाइट जींस के कारण कुछ संक्रमण होने के भी चांसेस होते हैं। महिलाओं में खासकर इसके कारण वुलवोडीनिया (vulvodynia) होने की संभावना होती है। इस बीमारी के चलते महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में दर्द या इन्फेक्शन होने की संभावना होती है।

पुरुषों के लिए भी हानिकारक
सिर्फ महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी टाइट जींस(Tight Jeans) पहनने का शौक होता है। इस वजह से पुरुषों को भी कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। टाइट जींस के कारण न केवल प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है, अपितु पुरुषों में यूटीआई का खतरा भी बढ़ जाता है। काफी लंबे समय तक टाइट जींस पहनने के कारण पुरुषों में कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। यहां तक कि उनके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान होने की आशंका होती है।

ब्लड सर्कुलेशन पर भी पड़ सकता है असर
कई बार लोग पूरे दिन टाइट फीटिंग वाली जींस(Tight Jeans) पहनते हैं। लेकिन यह सहीं नहीं है। इससे आपकी कमर और पैरों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है। ऐसे में रक्त पंप करने और इसे दूसरे अंगों तक भेजने में हार्ट पर प्रेशर पड़ने के चांस होते हैं, जिससे आपके दिल को भी खतरा हो सकता है। यही नहीं, टाइट जींस(Tight Jeans) पहनने के कारण शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में गड़बड़ी से अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं।