23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में दूरस्थ शिक्षा से होगी पढ़ाई

छह स्कूलों में शुरू करेंगे प्रयोग  

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में दूरस्थ शिक्षा से होगी पढ़ाई

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में दूरस्थ शिक्षा से होगी पढ़ाई

रायपुर. राज्य के दूरदराज क्षेत्रों के स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की योजना है। यह एक नवाचार है जिसमें प्रारंभिक तौर पर छह स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल चांपा बलौदाबाजार, नवापारा, सेल, बारना, खरोरा, खौना शामिल हैं। इसके सफल होने पर यह योजना पूरे राज्य के स्कूलों में लागू की जाएगी। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में राज्य के विभिन्न स्कूलों में विषय विशेषज्ञों एवं प्राचार्यों के साथ चर्चा के बाद इस प्रयोग को शुरू करने को हरी झंडी दी है।

प्रोजेक्ट के तहत विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई पाठ्य सामग्री को 5-6 मिनट के वीडियो पाठ के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस पर चर्चा करते हुए बताया कि स्कूलों में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार एक विषय की किसी इकाई पर आधारित पाठ को 20 मिनट समझाने के बाद विद्यार्थियों द्वारा अपनी समस्या को जूम एेप के माध्यम से विषय विशेषज्ञ से पूछा जाएगा। इसका तत्काल समाधान अनुभवी शिक्षकों द्वारा किया जाएगा और विद्यार्थियों को सौंपे गए कार्य का मूल्यांकन कर उसकी खामियों का निराकरण किया जाएगा।