18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला उपभोक्ता फोरम में नए साल से अतिरिक्त बेंच शुरू, अब जल्द निपटेंगे लंबित मामले

नए सत्र से ही उपभोक्ताओं के लंबित मामलों के निराकरण के लिए जिला फोरम में अतिरिक्त बेंच बढ़ाने के आदेश दिए

2 min read
Google source verification
chhattisgarh news

जिला उपभोक्ता फोरम में नए साल से अतिरिक्त बेंच शुरू, अब जल्द निपटेंगे लंबित मामले

रायपुर. राजधानी के जिला उपभोक्ता फोरम में नए साल की शुरुआत के साथ ही अतिरिक्त बेंच शुरू किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं के लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जा सके। पत्रिका ने 24 दिसम्बर को खबर प्रकाशित कर उपभोक्ता फोरम में लंबित प्रकरणों के मामलों को उठाते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। जिसके बाद राज्य उपभोक्ता आयोग ने नए सत्र से ही उपभोक्ताओं के लंबित मामलों के निराकरण के लिए जिला फोरम में अतिरिक्त बेंच बढ़ाने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में लंबित प्रकरणों के मामले सबसे अधिक राजधानी में ही पेंडिंग हैं। यहां 30 नवम्बर 2018 की स्थिति में 16214 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 2797 लंबित हैं। वहीं 2018 की बात करें तों कुल 883 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें सिर्फ 81 का ही निराकरण हो पाया था, बाकि बचे 802 मामले लंबित थे। इसके साथ ही बलौदाबाजार, भाटापारा व गरियाबंद जिले के प्रकरणों का निपटारा इसी बेंच के माध्यम से होता है। बेंच की संख्या एक होने के कारण मामले के निपटारे में समय लग जा रहा था।

कबीरधाम फोरम के अध्यक्ष देंगे अतिरिक्त बेंच में सेवा
राज्य उपभोक्ता आयोग के रजिस्ट्रार नंद कुमार ने बताया कि जिला उपभोक्ता फोरम कबीरधाम के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार शास्त्री प्रत्येक माह के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में रायपुर फोरम अतिरिक्त श्रृंखला बेंच के बोर्ड में प्रकरणों का निराकरण करेंगे। माह के प्रथम एवं चतुर्थ सप्ताह अतिरिक्त श्रृंखला बेंच नहीं होने के कारण जिला उपभोक्ता फोरम रायपुर के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप लंबित मामलों की सुनवाई करेंगे।

इस दिन मिलेगी अतिरिक्त बेंच की सुविधा
राज्य उपभोक्ता आयोग के रजिस्ट्रार नंद कुमार ने बताया अतिरिक्त बेंच द्वितीय सप्ताह में 7 से 11 जनवरी 2019 तक लगेगी। तृतीय सप्ताह में 14 से 18 जनवरी तक चलेगी। फरवरी माह में 4 से 8 तक और 11 से 15 तारीख तक रहेगी। वहीं मार्च में 4 से 8 और 11 से 15 तारीख अतिरिक्त बेंच की सुविधा मिलेगी।

जिला उपभोक्ता फोरम में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए अतिरिक्त बेंच 7 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक माह के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में रायपुर फोरम अतिरिक्त बेंच लगेगी। जिसमें कबीरधाम फोरम के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार शास्त्री अपनी सेवाएं देंगे।
नंदकुमार सिंह ठाकुर, रजिस्ट्रार, राज्य उपभोक्ता आयोग