
court
District court remain closed from 22 to 31 December: रायपुर. जिला न्यायालय रायपुर में 22 से 31 दिसंबर तक 10 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं 1 जनवरी 2023 को रविवार होने के कारण 2 जनवरी से नियमित सुनवाई शुरू होगी। अवकाश के दौरान इस दौरान केवल क्रिमिनल और अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला न्यायाधीश संतोष शर्मा द्वारा शीतकालीन अवकाश (winter vacation) की घोषणा की गई है।
शीतकालीन अवकाश को देखते हुए रोटेशन के आधार पर न्यायाधीशों को 2 से 5 दिनों का अवकाश दिया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश को देखते हुए क्रिमिनल और अन्य अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई जारी रहेगी। सिविल प्रकरणों को आगे की तारीखें दी जा रही है।
वहीं अतिआवश्यक मामला आने पर उसे दूसरे कोर्ट में रखा जाएगा। इस दौरान संबंधित कोर्ट उस पर विचार करने के बाद अपना अभिमत देगी। बता दें कि प्रतिवर्ष शीतकालीन अवकाश शुरू होने के एक दिन पहले जिला अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायाधीशों के सम्मान में लॉ डिनर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान अधिवक्ता और न्यायाधीश भेंट मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं।
Published on:
19 Dec 2022 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
