29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन में लापरवाही बरतने पर नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक निलंबित

कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने बालौदाबाजार जिले के नागरिक आपूर्ति निगम (Civil supplies corporation) के जिला प्रबंधक संजय तिवारी को निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एस्मा लागू होने के बाद राज्य सरकार (Bhupesh Baghel Government) ने पहली सख्त कार्रवाई की है। कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने बालौदाबाजार जिले के नागरिक आपूर्ति निगम (Civil supplies corporation) के जिला प्रबंधक संजय तिवारी को निलंबित कर दिया है।

बिना अवकाश स्वीकृति के गायब थे प्रबंधक

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना महामारी के प्रबंधन के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आवश्यक सेवा घोषित किया गया है। साथ ही राज्य में एस्मा लागू किया गया है। संजय तिवारी को बिना अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और खाद्यान्न भण्डारण से संबंधित अपने कर्तव्यों का निर्वहन नही करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड (Chhattisgarh State Civil Supplies Corporation Limited) नवा रायपुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संजय तिवारी का मुख्यालय जिला कार्यालय रायपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Story Loader