
रायपुर . विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही नवगठित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की आंतरिक कलह सतह पर आती दिख रही है। पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में धरसीवां से पूर्व मंत्री विधान मिश्रा का नाम आते ही पार्टी मेंं बगावत के सुर उभर आए। धरसीवां के जिलाध्यक्ष पन्नालाल साहू ने दर्जन भर समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
उनका कहना था, कमरे से राजनीति करने वालों को टिकट देकर मैदान में पसीना बहा रहे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। पन्नालाल साहू ने कहा, पार्टी अध्यक्ष अजीत जोगी पर उनकी पूरी श्रद्धा है, लेकिन टिकट देने से पहले उन्हें क्षेत्र में सर्वे करा लेना चाहिए।
अगर लोग उनसे ज्यादा विधान मिश्रा को पसंद करते हैं, तो बेशक उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए। साहू ने टिकट वितरण में पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा किए जाने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था, पार्टी उम्मीदवारों में उनके समाज की संख्या कम है। पन्नालाल साहू दो बार कचना गांव के सरपंच और एक बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं।
जोगी ने समझाया
नाराजगी की बात सामने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने साहू और उनके समर्थकों से बात की। उन्होंने उनके साथ अन्याय नहीं होने देने का भरोसा दिया है। जोगी ने कहा, सरकार बनने पर उन्हें भी कहीं एडजस्ट किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता सुब्रत डे का कहना है, उनकी नाराजगी स्वाभाविक है, लेकिन उनसे बातचीत करके मना लिया जाएगा। सभी लोग मिलकर घोषित उम्मीदवार को जिताएंगे।
सर्वेक्षण के आधार पर उम्मीदवारी
प्रभारी महामंत्री अब्दुल हमीद हयात और विधायक आरके राय ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत और दो एजेंसियों से स्वतंत्रत सर्वे कराने के बाद प्रत्याशी का चयन हुआ है। जैसे - जैसे सर्वे का काम पूरा होगा, नाम घोषित होता जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 29 उम्मीदवारों में अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के 6-6 और अनुसूचित जाति के 2 लोगों का नाम शामिल है।
Updated on:
19 Mar 2018 11:37 am
Published on:
18 Mar 2018 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
