
कोलकाता, मुंबई से पहुंच रही फूलों की खेप
रायपुर। Diwali Festival 2023: धनतेरस और दिवाली त्योहार अब नजदीक है। ऐसे में जहां फूल बाजार चहक रहा है। वहीं, आर्टिफिशियल मालाओं का बाजार भी खूब गर्म है। लोगों घर-द्वार चमकाने और सजाने में जुटे हुए हैं। जैसा कि मान्यता है कि दिवाली पर्व पर धन-धान्य की देवी भ्रमण पर निकलते हैं। उनके स्वागत के लिए घर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। खिड़की-दरवाजे फूलों से सजेंगी। इसे देखते शहर के फूल चौक में कोलकाता और मुंबई से फूलों की बड़ी खेप पहुंच गई है। क्योंकि शादी-विवाह का दिवाली बाद शुभ मुहूर्त भी शुरू होने वाला है।
पंडितों के अनुसार इस बार दिवाली पर विशेष संयोग बन रहा है। दिवाली पर प्रदोषकाल में आयुष्मान और सौभाग्य नाम योग बन रहा है, जो बहुत शुभ है। ऐसा संयोग कई वर्षों में आता है। इसलिए बाजारों में सप्ताहभर पहले से काफी भीड़ है। लोग मनचाही वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए परिवार के साथ निकल रहे हैं। मालवीय रोड और गोलबाजार जैसे पुराने बाजार रात 12 बजे के बाद तक गुलजार रहते हैं। धनतेरस और दिवाली पर कपड़ा बाजार से लेकर सोने-चांदी के जेवर हो या ऑटोमोबाइल्स और इलेक्ट्रानिक्स सामानों की जमकर खरीदारी करते हैं। बर्तन बाजार में भी खूब खनक रहती है।
दुकानें आधी सड़कों तक सजी
धनतेरस और दिवाली पर्व को देखते हुए शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं, जहां दुकानें आधी सड़क तक न सजी हों। ऐसे में वाहनों की आवाजाही में लोगों को दिक्कत होने लगी है। लेकिन दुकान के आगे पंडालनुमा दुकानें सजाकर ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए हर कारोबारी अपनी ओर खींचने में लगा हुआ है। आर्टिफिशियल फूलों की बड़ी-बड़ी मालाएं दुकानों के सामने लटकाई गई हैं। लोग घरों में बिजली की झालरों से रोशनी करने के साथ ही आर्टिफिशियल फूल मालाओं को दरवाजे पर सजाने के लिए खूब खरीदारी भी कर रहे हैं।
मिठाई वालों के भी लग गए टेंट
शहर के मुख्य बाजार के अलावा मोहल्ले और कॉलोनियों में जाने वाले मुख्य मार्गों की मिठाई दुकानों के सामने अलग से टेंट लग चुका है। ताकि अधिक से अधिक मिठाई का कारोबार हो सके। संतोषीनगर, पुरानी बस्ती, कटोरातालाब, खमतराई, शंकरनगर मार्ग की दुकानों का दायरा डेढ़ गुना बढ़ चुका है।
Published on:
08 Nov 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
