CG Election 2023: मतदान के पहले और अगले दिन टेस्ट, कई युवा नहीं दे पाएंगे वोट
रायपुरPublished: Nov 08, 2023 12:47:56 pm
CG Election 2023: पीएससी की तैयारी कराने वाली एक बड़ी काेचिंग संस्था ने 16 व 18 नवंबर को टेस्ट रखा है। इससे टेस्ट में शामिल होने वाले कई युवाओं की टेंशन बढ़ गई है।


मतदान के पहले और अगले दिन टेस्ट, कई युवा नहीं दे पाएंगे वोट
रायपुर। CG Election 2023: पीएससी की तैयारी कराने वाली एक बड़ी काेचिंग संस्था ने 16 व 18 नवंबर को टेस्ट रखा है। इससे टेस्ट में शामिल होने वाले कई युवाओं की टेंशन बढ़ गई है। मतदान के एक दिन पहले व बाद में टेस्ट होने से कई युवा मतदान से वंचित हो सकते हैं या उनकी तैयारी प्रभावित होगी। इससे युवा तनाव में है।