
Diwali shopping 2021: रायपुर. गुरू पुष्य नक्षत्र के महासंयोग के दिन 28 अक्टूबर को राजधानी में मिनी दिवाली मनी। इस दिन अलग-अलग बाजारों में 100 करोड़ रुपए से अधिक की धनवर्षा की जानकारी मिली है। व्यापारिक संघों के मुताबिक सराफा, ऑटोमोबाइल्स, रियल एस्टेट और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई। इसके साथ ही धनतेरस के लिए लगभग 80 करोड़ की बुकिंग भी हो गई। शुभ मुहुर्त में खरीदारी करने के लिए राजधानी के अलग-अलग बाजारों में दिनभर ग्राहकों का मेला लगा रहा। सदर बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, जीई रोड, गुरूनानक चौक, स्टेशन रोड, श्री बंजारी रोड, गोल बाजार, फाफाडीह सहित अन्य बाजारों में ग्राहक खरीदारी करते हुए दिखे। कोरोनाकाल में दो साल बाद यह पहला मौका रहा, जब पुष्य नक्षत्र में इतनी बड़ी खरीदारी हुई। बाजार में भी ग्राहक पूरे उत्साह के साथ नजर आएं। ऑटोमोबाइल्स में गाडिय़ों की वेटिंग के बाद भी रेग्युलर मॉडल की जमकर बिक्री हुई।
रियल एस्टेट में 50 लाख के मकान-फ्लैट्स की ज्यादा बुकिंग
रियल एस्टेट सेक्टर में 25 से लेकर 50 लाख रुपए तक मकान, फ्लैट्स की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई। इसके साथ ही डवलप प्लॉट भी बिके। रियल एस्टेट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुष्य नक्षत्र के दिन रियल एस्टेट मार्केट में 40-45 करोड़ रुपए की धनवर्षा हुई। रियल एस्टेट सेक्टर में इससे पहले ऑफरों की पेशकश की वजह से ग्राहक आकर्षित हुई। राजधानी में रेरा रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट में बुकिंग के साथ ही सोने के सिक्के, 1 से 3 लाख तक की छूट जैसे ऑफरों की वजह से अफोर्डेबल और प्रीमियम दोनों तरह के प्रोजेक्ट बिके। क्रेडाई के लीगल एडवाइजर विजय नत्थानी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में अच्छी बुकिंग हुई। रियल एस्टेट मार्केट पूरे त्यौहारी सीजन में बेहतर रहेगा। कई ऐसे भी ग्राहक हैं, जिन्होंने प्रॉपर्टी की बुकिंग के बाद दिवाली के पहले रजिस्ट्री के लिए अप्वाइंटमेंट ले लिया है।
सोना 50 हजार के नीचे रहा
पुष्य नक्षत्र के दिन सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी गई। शुद्ध सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 49650 रुपए से घटकर 48800 रुपए पर आ गई, वहीं चांदी की कीमतें प्रति किलो 66600 रुपए रही। 22 कैरेट सोना राजधानी में 44900 रुपए की कीमत पर बिकी। एक दिन पहले बिक्री के मुकाबले 22 कैरेट सोने में 1100 रुपए की टूट देखी गई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पुष्य नक्षत्र की वजह से कारोबार बेहतर रहा। शुभ मुहुर्त में खरीदारी के साथ ग्राहकों ने धनतेरस और दिवाली के लिए बुकिंग करा ली है। इसका असर आने वाले दिनों में व्यवसाय के रूप में देखने को मिलेगा।
उम्मीद से ज्यादा वाहन बिके
ऑटोमोबाइल्स सेक्टर उम्मीद से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। इसमें दोपहिया की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। जानकारी के मुताबिक राजधानी में ही 2000 से अधिक दोपहिया का उठाव हुआ, वहीं चार पहिया में चुनिंदा मॉडल्स भी शो-रूम से निकले। ऑटोमोबाइल्स में रेग्युलर मॉडल सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य कैलाश खेमानी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के दिन उम्मीदों के अनुरूप गाडिय़ों का उठाव हुआ। साथ ही धनतेरस के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग कराई गई है।
इलेक्ट्रॉनिक्स-मोबाइल-इलेक्ट्रिकल भी गुलजार
बाजार में एसी, एलईडी, फ्रिज सहित होम अप्लायंसेस का बाजार भी बेहतर रहा। राजधानी के अलग-अलग शो-रूम में फाइनेंस के जरिए सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी आसान फाइनेंस के ऑफरों की वजह से ग्राहकों को काफी राहत मिल रही है। न्यूनतम डाउनपेमेंट के ऑफर की वजह से व्यवसाय में वृद्धि देखी गई। मोबाइल और अन्य गैजेट्स की बिक्री भी पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा।
देर रात खुले रहे बाजार, छाया फाइनेंस
पांच से छह हजार के डाउन पेमेंट पर दोपहिया, एक्सचेंज मेला, आसान फाइनेंस जैसी योजनाओं की वजह से खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरू पुष्य नक्षत्र का अमृत योग 29 नवंबर सुबह 6.36 तक होने की वजह से राजधानी में रात 10 बजे के बाद भी की शो-रूम में ग्राहक खरीदारी करते हुए मिले। सराफा सहित इलेक्ट्रानिक्स बाजार में रात तक ग्राहकी रही।
फैक्ट फाइल
अलग-अलग सेक्टरों में संभावित व्यवसाय
सराफा- 30-35 करोड़
ऑटोमोबाइल्स-20-25 करोड़
रियल एस्टेट-40-45 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स-इलेक्ट्रिकल- 15-20 करोड़
अन्य- 5 करोड़
Updated on:
29 Oct 2021 03:30 pm
Published on:
29 Oct 2021 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
