21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से मना किया तो डीएमई ने 24 डॉक्टरों को भेजा नोटिस

0 इससे उन डॉक्टरों को भविष्य में पदोन्नति में दिक्कत हो सकती है। 0 एस्मा लागू होने के बावजूद डॉक्टर ड्यूटी करने से कर रहे मना 0 डीएमई ने कहा तीन दिन में नहीं मिला जवाब तो यह लापरवाही सर्विस बुक में होगा दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से मना किया तो डीएमई ने 24 डॉक्टरों को भेजा नोटिस

आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से मना किया तो डीएमई ने 24 डॉक्टरों को भेजा नोटिस

जगदलपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर आपातकाल जैसी स्थिति है। पूरे देश में लॉकडाउन है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया है। ऐसे आपादा के समय में मेडिकल कॉलेज के कई डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से मना कर रहे हैं। इस मामले को लेकर गुरुवार को संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) ने मेडिकल कॉलेज के 24 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मेडिकल कॉलेज के एनाटोंमी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से इनकार कर रहे हैं। इन डॉक्टरों का कहना है कि हम मेडिसिन विभाग से नहीं है, तो कोरोना ड्यूटी क्यों करें। वहीं डीएमई का कहना है कि सभी डॉक्टर के पास एमबीबीएस की बेसिक डिग्री है। जब जेआर, एसआर डॉक्टर कोरोना ड्यूटी कर सकते हैं, जो आप को क्या दिक्कत है। संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) ने डॉक्टरों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। वहीं एस्मा लागू होने के बावजूद ड्यूटी से मना करने वाले डॉक्टरों की लापरवाही उनकी सर्विस बुक में दर्ज किया जाएगा। इससे उन डॉक्टरों को भविष्य में पदोन्नति में दिक्कत हो सकती है।