
डीएमई होंगे अब छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष
रायपुर. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल का नए सिरे से गठन कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा संचालक (डीएमई) का अब छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल और कॉलेजों पर नियंत्रण रहेगा। इससे पहले अध्यक्ष होने के चलते संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के पास कमान रहती थी। वर्ष 2006-07 से बीएससी, एमएससी व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कॉलेजों का संचालन चिकित्सा शिक्षा संचालनालय स्तर पर ही होता है। विगत वर्ष से जीएनएम, एएनएम कोर्स का संचालन का जिम्मा भी डीएमई को मिला था, लेकिन काउंसिल बच गई थी। डीएमई के अधीन काउंसिल को करने विचार चल रहा था। अब सरकार ने आदेश जारी कर डीएमई को काउंसिल का अध्यक्ष तय कर दिया है।
नर्सिंग काउंसिल का ऐसा होगा स्वरूप
चिकित्सा शिक्षा संचालक काउंसिल के अध्यक्ष होंगे तथा सदस्यों में मान्यता प्राप्त चिकित्सालय के दो अधीक्षक सह संयुक्त संचालक सदस्य होंगे। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अपर संचालक, संचालनालय के संयुक्त संचालक, संचालनालय में नर्सिंग शाखा प्रभारी अधिकारी, शासकीय नर्सिंग कॉलेज रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कबीरधाम, जगदलपुर, अंबिकापुर, राजनांदगांव और दुर्ग के प्राचार्य सदस्य होंगे। साथ ही अध्यक्ष द्वारा नामित दो निजी कॉलेजों के प्राचार्य भी पदेन सदस्य होंगे।
Published on:
14 Oct 2019 01:24 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
