18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्योगपति अपहरण कांड: किडनैपिंग के दौरान सोमानी को बेहोश रखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

राजधानी रायपुर (Raipur) के उद्योगपति प्रवीण सोमानी (Industrialist Praveen Somani) के अपहरण मामले में पुलिस ने यूपी से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने का दावा किया था।  

2 min read
Google source verification
उद्योगपति अपहरण कांड: किडनैपिंग के दौरान सोमानी को बेहोश रखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

उद्योगपति अपहरण कांड: किडनैपिंग के दौरान सोमानी को बेहोश रखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में उद्योगपति प्रवीण सोमानी (Industrialist Praveen Somani) के अपहरण मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपहरण के दौरान उद्योगपति प्रवीण सोमानी को अपने क्लीनिक में बेहोश करके रखने वाले डॉक्टर को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अपहरण करने वाले सरगना चंदन सोनार गिरोह के पप्पू चौधरी को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। अपहरण में सहयोग करने वाले पांच अन्य लोग पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के आंबेडकर नगर के डॉ. आफताब अहमद बीएएमएस डॉक्टर है और चंदन सोनार गिरोह से जुड़ा है। पप्पू चौधरी और उसके साथी 8 जनवरी को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का अपहरण करके बिहार ले गए। वहां से यूपी ले गए।

इस दौरान उसे डॉ. आफताब के अस्पताल में भी रखा गया था। आफताब ही प्रवीण को बेहोशी की दवा देता था और उसका हेल्थ चेकअप करता था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस अब तक अनिल चौधरी, मुन्ना नाहक, कालिया, प्रदीप उर्फ बाबू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पप्पू का पता नहीं
पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना पप्पू चौधरी है। पप्पू का रिश्तेदार अनिल है। अनिल विधानसभा इलाके में रहता है। उसी ने सोमानी की रेकी की और पूरी जानकारी मिलने के बाद पप्पू अपने साथियों के साथ रायपुर पहुंचा और सोमानी का अपहरण करके ले गया। इस मामले में पुलिस अब तक पप्पू को पकड़ नहीं पाई और न ही उसके बारे में कुछ पता लगा पाई है।

Click & Read More Chhattisgarh News

मितानिनों को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी सरकार,सभापति राहुल ने सुरक्षा और व्यथा को लेकर सीएम,स्वास्थ्य मंत्री को लिखा था पत्र

लॉकडाउन में इंसान घरों में कैद तो जंगली जानवर पहुंच रहे गांव तक,बढ़ा आतंक

पंखे की हवा के लिए दोस्त को मौत के घाट उतारा, तीन घंटे में आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे...

SP दफ्तर में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या की कोशिश,नहर में लगाई छलांग,जांच में जुटी पुलिस