
उद्योगपति अपहरण कांड: किडनैपिंग के दौरान सोमानी को बेहोश रखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में उद्योगपति प्रवीण सोमानी (Industrialist Praveen Somani) के अपहरण मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपहरण के दौरान उद्योगपति प्रवीण सोमानी को अपने क्लीनिक में बेहोश करके रखने वाले डॉक्टर को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अपहरण करने वाले सरगना चंदन सोनार गिरोह के पप्पू चौधरी को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। अपहरण में सहयोग करने वाले पांच अन्य लोग पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के आंबेडकर नगर के डॉ. आफताब अहमद बीएएमएस डॉक्टर है और चंदन सोनार गिरोह से जुड़ा है। पप्पू चौधरी और उसके साथी 8 जनवरी को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का अपहरण करके बिहार ले गए। वहां से यूपी ले गए।
इस दौरान उसे डॉ. आफताब के अस्पताल में भी रखा गया था। आफताब ही प्रवीण को बेहोशी की दवा देता था और उसका हेल्थ चेकअप करता था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस अब तक अनिल चौधरी, मुन्ना नाहक, कालिया, प्रदीप उर्फ बाबू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पप्पू का पता नहीं
पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना पप्पू चौधरी है। पप्पू का रिश्तेदार अनिल है। अनिल विधानसभा इलाके में रहता है। उसी ने सोमानी की रेकी की और पूरी जानकारी मिलने के बाद पप्पू अपने साथियों के साथ रायपुर पहुंचा और सोमानी का अपहरण करके ले गया। इस मामले में पुलिस अब तक पप्पू को पकड़ नहीं पाई और न ही उसके बारे में कुछ पता लगा पाई है।
Click & Read More Chhattisgarh News
Published on:
21 Apr 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
