25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी से बाजार में उमड़ी भीड़, पुष्य नक्षत्र में दोगुनी हुई खरीदारी

कीमतें कम होने पर नहीं बल्कि कीमतें बढऩे के बाद खरीदारी तेज होती है और ही ऐसा हो भी रहा है।

2 min read
Google source verification
CG News

सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी से बाजार में उमड़ी भीड़, पुष्य नक्षत्र में दोगुनी हुई खरीदारी

रायपुर. सराफा सेक्टर ही ऐसा है, जिसमें कीमतें बढऩे के बाद खरीदारी कम नहीं होती बल्कि बढ़ जाती है। सोने की कीमतें ने त्योहारी सीजन में चमक बिखेर दी है। सराफा पंडित भले कीमतें बढऩे की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार बताएं, लेकिन इसका फायदा निवेशकों को हो रहा है, वहीं पिछली दिवाली के मुकाबले सोना महंगा होने की वजह से अब शो-रूम में भीड़ उमड़ पड़ी है। सोना-चांदी को लेकर बाजार में धारणा यह है कि कीमतें कम होने पर नहीं बल्कि कीमतें बढऩे के बाद खरीदारी तेज होती है और ही ऐसा हो भी रहा है।

पुष्य नक्षत्र के दिन सराफा बाजार में ग्राहक टूट पड़े। सराफा बाजार के हालात पर गौर करें तो शो-रूम में पिछली दिवाली से दोगुनी खरीदारी होने की उम्मीद है। यह स्थिति तब है जब पिछली दिवाली से कीमतें 1500 से 2000 रुपए महंगी है। बड़ी वजह यह है कि कीमतों को बढ़ता देख लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि 2019 जनवरी तक सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम यदि 34 हजार रुपए तक पहुंच जाए तो आश्वचर्य नहीं होना चाहिए। बुधवार को राजधानी में सोना प्रति 10 ग्राम 32600 और चांदी प्रति किलो पक्की 39400 पर बिकी।

दिवाली के पहले पुष्य नक्षत्र को चमका बाजार
पुष्य नक्षत्र के दिन ग्रहों के विशेष संयोग की वजह से बाजार दमक उठा। सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, ऑटोमोबाइल्स, लाइफ स्टाइल आदि क्षेत्रों में बेहतर खरीददारी की जानकारी मिली है। पुष्य नक्षत्र का यह संयोग वर्षों बाद आया, जिसकी वजह से शुभ मुहुर्त में खरीदारी करने के लिए लोग घरों से निकले।

चांदी में नहीं मिल रहा रिटर्न
एक तरफ जहां सोने की कीमतें दिनों-दिन बढ़ रही है, वहीं चांदी में निवेशकों को घाटा का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2018 से ही चांदी की कीमतें 40 हजार के नीच अटकी हुई है। अब यह घटकर 39300 से 39400 पर ही स्थिर है।दो से तीन साल पहले चांदी ने प्रति किलो पक्की 60 हजार का आंकड़ा पार किया था।

चांदी की डिमांड कम होने की वजह से कीमतें घट रही है, वहीं इस वर्ष सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने की खरीदारी बढऩे की वजह से कीमतों में वृद्धि हुई है।
मदनलाल अग्रवाल, अध्यक्ष, छग सराफा एसोसिएशन

सराफा बाजार में ग्राहकी तेज हुई है। सोने की कीमतें बढऩे के बाद निवेशक सहित ग्राहकों ने रूचि दिखाई है। अगले 7 दिन के भीतर कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है।
हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर
सराफा एसोसिएशन

सोने का भाव
प्रति 10 ग्राम- 32600
प्रति 1 ग्राम- 3260

फैक्ट फाइल
दिवाली 2017- 29000-30000
दिवाली 2018 के पहले- 32600

2008-11737
2009-15948
2010-19768
2011-27338
2012-31108
2013-29753
2014-26136
2015-26442
2016-30057
2017-29180
2018 -32600 (नवंबर)