13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज के पुराने पैकेज पर डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना लागू

स्वास्थ्य विभाग का दावा- साल के पहले दो दिन में 1990 मरीजों को मिला इलाज सूत्र- इलाज के कुछ पैकेज का निर्धारण गुरूवार तक, शेष का हफ्तेभर में होगा तय

2 min read
Google source verification

रायपुर.प्रदेश सरकार ने एक जनवरी 2020 से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना लागू कर दी। ट्रस्ट मोड पर लागू हुई इस योजना से साल के पहले दो दिन में 1990 मरीजों का इलाज हुआ है। हालांकि बीमारियों के इलाज के नए पैकेज निर्धारित नहीं हुए हैं, इसलिए पुराने पैकेज ही लागू रहेंगे। वहीं सरकारी अस्पतालों के लिए भी कुछ इलाज के पैकेज आरक्षित होने हैं, जिसे लेकर विभाग कवायद में जुटा हुआ है। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नीरज बंसोड़ का कहना है कि पैकेज के निर्धारण में कुछ तकनीकी प्रक्रिया शेष है, जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी।

'पत्रिकाÓ ने एक जनवरी को विभागीय अधिकारियों से पूछा था कि योजना कब तक लागू होगी, तो इनका जवाब था कि समय लगेगा। जबकि सरकार ने योजना एक जनवरी से लागू करने को कहा था। खबर सामने आने के बाद आनन-फानन में विभाग ने योजना लागू होने की जानकारी सार्वजनिक कर दी। स्थिति यह है कि अभी भी तैयारी अधूरी ही है।

गौरतलब है कि सरकार ने सभी स्वास्थ्य योजनाओं को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में समाहित कर दिया है। अस्पतालों को को क्लेम का भुगतान ट्रस्ट मोड के जरिए होगा। हालांकि विभाग को आशंका है कि इसे लागू करने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) को आदेशित किया गया है कि वे निजी अस्पताल संचालकों से समन्वय बनाएं। अभी सीएमएचओ को ही योजना का प्रारूप नहीं मिला है, ये भी असमंजस में हैं।

तीन टीपीए कंपनी -

योजना के संचालन के लिए तीन थर्ड पार्टी एजेंसी (टीपीए) अनुबंधित की गई हैं। एक टीपीए का काम प्रोसेसिंग करना होगा तो वहीं शेष दो मेडिकल ऑडिट करेंगी।

मरीजों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी-

नई दरों पर होगा अस्पतालों से नया पंजीयन- जब तक इलाज के नए पैकेज निर्धारित नहीं हो जाते हैं तब तक पुराने अनुबंधित अस्पताल पुराने ही पैकेज पर इलाज करेंगे। नए पैकेज लागू होने पर अस्पतालों से नए सिरे से अनुबंध होगा। अभी मरीज अनुबंधित अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं, अस्पतालों को इलाज करना होगा।

स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड दोनों चलेंगे- अभी पुराने स्मार्ट कार्ड अस्पतालों में चलते रहेंगे। नए कार्ड बनाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिनके पास राशन कार्ड हैं वे भी योजना का लाभ ले सकते हैं।