
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सबसे अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को पद से हटा दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत डॉ. विनीत जैन को अम्बेडकर अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. विनीत जैन अस्थि रोग विभाग के प्रोफेसर पद पर हैं।
बतादें कि विवेक चौधरी पिछले 14 साल से अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक के पद पर थे। वर्ष 2005 में डॉ. विवेक चौधरी को अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई थी।
डॉ. विवेक चौधरी के अधीक्षक पद से हटाए जाने के मामले को चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. एसएल आदिले से जुड़े विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. एसएल आदिले और डॉ. चौधरी के बीच लंबे समय से कई मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही थी।
बतादें कि प्रदेश सरकार भी डॉ. चौधरी के लंबे समय तक अधीक्षक पद बने रहने को लेकर सवाल उठा रही थी।
Published on:
20 Dec 2019 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
