18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health tips: नहाने से पहले पिएं एक गिलास पानी, जानें और भी फायदे

बचपन से लेकर आज तक हमें यही बताया गया है कि हमें रोज 8 गिलास पानी पीना चाहिए लेकिन शायद ही कोई इस नियम को फॉलो करता हो क्योंकि...

3 min read
Google source verification
Health tips: नहाने से पहले पिएं एक गिलास पानी, जानें और भी फायदे

Health tips: नहाने से पहले पिएं एक गिलास पानी, जानें और भी फायदे

रायपुर. बचपन से लेकर आज तक हमें यही बताया गया है कि हमें रोज 8 गिलास पानी पीना चाहिए लेकिन शायद ही कोई इस नियम को फॉलो करता हो क्योंकि सब प्यास लगने पर ही पानी पीते हैं। पानी के हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे होते हैं। चेहरे पर चमक, बालों का झडऩा, पेट की समस्या और मोटापे जैसे कई समस्याओं का हल पानी से ही होता है लेकिन इन सब का फायदा तब ही होता है जब पानी का सेवन सही समय पर किया जाए। गलत समय में पिया गया पानी कई बीमारियों को न्यौता देता है।

पढ़े: अगर सपने में दिखें यह 20 चीजें तो आपको मिलने वाला है कुछ खास

नहाने से पहले पानी पिएं

नहाने से पहले पानी पीने से ब्‍लड प्रेशर कम करने में सहायता मिलती है। अगर गरम शॉवर ले रहे हों तो नहाने से पहले ठंडा पानी पीने से बचें और गुनगुना पानी पी लें ताकि शरीर का तापमान एक दम से बढ़ न जाए। अगर एेसा न किया जाए तो रक्त संचार में असर पड़ता है और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

पढ़े: अगर आपके घर में वाशिंग मशीन है तो इसका रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती है भयंकर...

सुबह उठते ही पिएं

1 से 2 गिलास पानी खाली पेट 2 गिलास पानी पीएं। ऐसा करने से आपके शरीर की सारी गंदगियां पेशाब के जरिए बाहर निकलेगी और आपके शरीर के सारे अंग सुचारू रूप से काम करेंगे।

पढ़े: अगर गोरा रंग पाने की है चाहत तो नहाएं नमक के पानी से, जानें और भी फायदे

खाना खाने के आधे घंटे पहले पिएं पानी

खाना खाने से पहले अगर आप पानी पिएंगे तो आपकी भूख थोड़ी कम हो जाएगी और आप कुछ कम खाएंगे, जिससे आपका मोटापा घटेगा। इसके साथ ही आपका पेट भी ठीक रहेगा।

पढ़े: घर, दुकान में लगाए है कैक्टस का पेड़ तो कभी खुश नहीं रहेंगे आप, जानिए ये बड़ी वजह

खाना खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं

खाना खाने के एक घंटे बाद पानी का सेवन करें, जिससे पेट में खाना पचाने वाला जूस अपना प्रभाव दिखा सके। अगर आप खाना खाने के तुरंत पहले या बाद में पानी पिएंगे तो खाना जल्‍दी हजम नहीं होगा।

पढ़े: छत्तीसगढ़ में यहां मां काली स्वयं अपने भक्तों से करती है बात, ये चमत्कार देख हो जाएगा यकीन

पानी की जगह दही, छाछ या रायता आदि का सेवन करें

अगर आप को खाना खाते वक्‍त प्यास लगें तो पानी की जगह दही या रायता लें। इससे आपके शरीर को ठंडक मिलेगी और खाना भी आराम से हजम होगा।

पढ़े: अगर आपकी फैक्ट्री है घाटे में तो हो सकता है वास्तु दोष, करें यह बदलाव

थकान लगने पर पानी पिएं

हमारा दिमाग 75% पानी से भरा हुआ है। अगर आप थकान लगने पर पानी पिएंगे तो आपका दिमाग अच्‍छे से काम करेगा और आपका मन काम में भी पूरी तरह लगेगा।

पढ़े: क्या आप जानते हैं? व्रत में सादे नमक की जगह क्यों खाया जाता है सेंधा नमक

दिन के शुरुआत में ढेर सारा पानी पिएं

दिनभर ढेर सारा पानी पीना चाहिये और जैसे जैसे शाम होने लगे, पानी का सेवन कम कर देना चाहिए, जिससे रातभर बाथरूम की ओर ना भागना पड़े।

पढ़े: अगर आप है राहु की ग्रह दशा तो अपनाएं यह उपाय

एक्‍सरसाइज के पहले और आखिर में पानी पिएं

यह बहुत जरुरी है कि जब भी आप एक्‍सरसाइज करें तो उससे पहले पानी पी लें, जिससे आपकी मासपेशियों को एनर्जी मिल सके। पानी पीने से थकान कम लगती है। अगर आप ठीक से पानी नहीं पियेंगे तो आप जल्‍द ही थक जाएंगे।

पढ़े: बर्फ के ये 15 फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, नहीं है यकीन तो खुद ही पढ़ लें

बीमारी, प्रैगनेंसी या स्‍तनपान करवाते समय पानी पिए

अगर आप बीमार है तो पानी पीने से आपकी बॉडी जल्‍द ही रिपेयर हो जाएगी। प्रेगनेंट और स्‍तनपान करवाने वाली महिलाओं को आम दिनों के मुकाबले अधिक पानी का आवश्‍यकता होती है। इन्‍हें हर दिन 10 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है।

पढ़े: घर में रखे इस चीज का करें इस्तेमाल, तुरंत त्वचा और बालों की समस्या हो जाएगी दूर

पढ़े: सांप काट लें तो भूल से भी नहीं करें ये 5 काम, जानिए अभी

पढ़े: ये है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा, देशभर से लोग पहुंच रहे वीकेंड को मजेदार बनाने

पढ़े: अब आप दूसरे राज्य या शहर से भी डाल पाएंगे वोट, जानिए कैसे