
छत्तीसगढ़ में अब क्यूआर कोड वाले ड्राइविंग लाइसेंस
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बनेंगे रेल पहिए, जिन्दल लगाएगा फैक्ट्री
बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के भूतल एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 में जारी अध्यादेश के अनुपालन में एकीकृत ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाणपत्र जारी किया जाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की तुंहर सरकार तुंहर द्वार सुविधा के तहत परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग ने हाल ही में निविदा प्रक्रिया पूरी की है। यह योजना 17 मई 2022 से प्रादेशिक स्तर पर प्रारंभ की गई है। ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाणपत्र की प्रिंटिंग का कार्य केंद्रीकृत कार्ड प्रिंटिंग एवं डिस्पैच यूनिट पंडरी रायपुर में किया जाएगा। इसे छत्तीसगढ़ सरकार की संकल्पित योजना के अंतर्गत भारतीय डाक के माध्यम से आवदेकों के घर पर प्रेषित किया जाएगा।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]द्रौपदी की एक जिद से नक्सल क्षेत्र की हजारों महिलाओं की बदल गई तकदीर
पॉलीकार्बोनेट कार्ड उच्च गुणवत्ता एवं लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। इस पर लेजर के माध्यम से प्रिंटिंग की जाती है। यह कार्ड केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तय मानकों के अनुरूप जारी किए जाएंगे। प्रिंटिंग का कार्य एमसीटी काड्र्स एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। यह कंपनी मनिपाल कर्नाटक की आईटी कंपनी है जो कि इस क्षेत्र में अग्रणी है एवं इसी प्रकार के कार्य अन्य राज्यों में करती आ रही है।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के आरसी (पंजीयन प्रमाणपत्र) अब पॉलीकार्बोनेट आधारित कार्ड पर एवं क्यूआर कोड वाले होंगे। केवल क्यूआर कोड स्कैन करने मात्र से ही ड्राइविंग लाइसेंस एवं आरसी की सारी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगी। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर +91-75808-08030 जारी किया गया है।
1) यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन की होगी सीधी भर्ती
Published on:
29 May 2022 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
