रायपुर

रायपुर में सूखा, आसपास बरसात! जुलाई में बारिश का ट्रेंड टूटा, आधे से भी कम बरसे बादल…

CG News: रायपुर में जुलाई माह में 14 दिन वर्षा होने का औसत रहा है। ये औसत पिछले 30 सालों का है। इस बार राजधानी को छोड़कर हर जगह बादल बरस रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
रायपुर में सूखा, आसपास बरसात! जुलाई में बारिश का ट्रेंड टूटा, आधे से भी कम बरसे बादल...(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जुलाई माह में 14 दिन वर्षा होने का औसत रहा है। ये औसत पिछले 30 सालों का है। इस बार राजधानी को छोड़कर हर जगह बादल बरस रहे हैं। रायपुर में तो 7 दिन भी बारिश नहीं हुई है। जबकि प्रदेश के कई इलाकों में रोज पानी गिर रहा है। पिछले सप्ताहभर से रायपुर में जोरदार बारिश नहीं हुई है। हालांकि इसके बावजूद जिले में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा 429.5 मिमी पानी गिरा है। अब तक 450.8 मिमी बारिश हुई है।

CG News: रायपुर को छोड़कर बरस रहे हैं बादल

23 जुलाई से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। 23 से 26 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों तक बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके असर से ही प्रदेश में व्यापक बारिश होगी।

बारिश थमने से राजधानी में हल्की उमस बनी हुई है। सोमवार को दोपहर कुछ मिनट से तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में महज 2 मिमी पानी बरस पाया है। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा। सबसे ज्यादा तापमान पेंड्रारोड का 33.6 व सबसे कम न्यूनतम तापमान राजनांदगांव का 21 डिग्री रहा।

पिछले 24 घंटे में यहां बारिश: सारागांव में 8, चांपा में 7, माकड़ी में 6, मालखरौदा, डौंडी व देवभोग में 5-5, नरहरपुर, केशकाल, अकलतरा, जांजगीर व कांकेर में 4-4 सेमी। बड़े राजपुर, बेलरगांव, धनोरा, धरमजयगढ़, चारामा, शिवरीनारायण, कोटाडोल, रेंगाखारकला व बोड़ला में 3-3 सेमी।

Published on:
22 Jul 2025 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर