
ड्रग्स सप्लाई मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)
CG Crime: राजधानी को उड़ता पंजाब बनाने का खेल पाकिस्तान से चल रहा है। बड़ी मात्रा में ड्रग्स(हेरोइन) सप्लाई किया जा रहा है। इसका खुलासा रायपुर पुलिस ने सोमवार को किया। ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड, पैडलर और कंज्यूमर सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 412 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ बताई गई है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि शहर में ड्रग्स तस्करी और कंज्यूम करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। तस्दीक करने पर कमल विहार के सेक्टर-4 निवासी सुवित श्रीवास्तव की गतिविधियां संदिग्ध मिली। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। वहां से सुवित, पंजाब के गुरदासपुर निवासी लवजीत सिंह और ड्राइवर अश्वन चंद्रवंशी को पकड़ा गया।
आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन पीने में उपयोगी जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि बरामद हुआ। तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर लवजीत ने ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया। उसने बताया कि पाकिस्तान से हेरोइन पंजाब आता है। इसे वह अन्य शहरों में सप्लाई करता है।
रायपुर में सुवित श्रीवास्तव को सप्लाई करता है। इसके बाद सुवित अन्य पैडलरों का माल देता था। आरोपियों के खुलासे के बाद पुलिस ने उनके नेटवर्क से जुड़े पैडलर लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया।
मास्टरमाइंड लवजीत सिंह से सुवित का संपर्क था। लवजीत से ड्रग्स लेने के बाद सुवित अपने पैडलरों के जरिए कंज्यूमरों तक माल पहुंचाता था। इसके लिए सुवित ने वाट्सऐप ग्रुप बना रखा था। ग्राहक सीधे वाट्सऐप के जरिए संपर्क करते थे। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद उन्हें ड्रग्स भेज दिया जाता था।
1 ग्राम की कीमत 10 हजार: 1 ग्राम ड्रग्स की कीमत 10 हजार रुपए है। रायपुर में 7 से 8 हजार रुपए में बिकती थी। इस कारण अधिकांश ग्राहक बड़े घर के युवा होते थे। पुलिस ने लवजीत, सुवित और उसके ड्राइवर अश्वन चंद्रवंशी को दो दिन की रिमांड पर लिया है।
Published on:
05 Aug 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
