Kondagaon News : जब शासन प्रशासन ने वर्षों बाद भी ग्रामीणों व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की बात को नहीं सुनी तो नाराज आदिवासी ग्रामीणों ने अपनी सुविधा के लिए जैसे -तैसे कर श्रमदान करते हुए लकड़ी का पुलिया ही बना डाला। हम बात कर रहे हैं कोंडागांव जिले व नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चमई की जहाँ वर्ष डेढ़ दशक पहले बन रहे चमई पुलिया का काम अचानक रोक दिया गया और इसके बाद से इस पुलिया को अधूरा छोड़ दिया गया।
जिसकी मरम्मत की मांग को लेकर कई दफे ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि के सामने गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पुलिया के नहीं बन पाने से इस गांव से होकर जाने वाले बयानार,जोगी आलवाड़, आदनार सहित दर्जनों गांवो को जाने के लिए काफी मक्कत करनी पड़ती थी। सरपंच नेहरू राम सोरी ने बताया कि, ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए लकड़ी का पुल बनाने का निर्णय लिया और इसका निर्माण कर लिया अब कुछ नहीं तो बारिश के दिनों में आवाजाही तो हमारी आसान हो सकेगी।