19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस का समय बदला, अब इस समय चलेगी

भारतीय रेलवे ने दुर्ग से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) का समय बदल दिया गया है।

2 min read
Google source verification
दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस का समय बदला, अब चलेगी इस समय

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस का समय बदला, अब चलेगी इस समय

रायपुर. बिलासपुर जोन के अफसरों के प्रस्ताव पर दुर्ग से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) का समय बदल दिया गया है।

रेलवे बोर्ड ने हमसफर एक्सप्रेस को 8 अक्टूबर से सुबह 10.55 पर चलाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही यह ट्रेन दूसरी ट्रेनों से फास्ट चलेगी, जिससे यात्रियों का 2 घंटे 5 मिनट का समय बचेगा। अभी यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सुबह 7.10 पर छूटती है।

रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी तन्मय मुखोपाध्याय के अनुसार गाड़ी संख्या 2286 दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट फास्ट हुई है।

यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन से सुबह 7.10 के स्थान पर अब दिन में 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

जानें हमसफर एक्सप्रेस की खास सुविधाएं
- इस ट्रेन के हर कैबिन में कॉफी/टी/सूप वेंडिंग मशीन और हॉट एवं रेफ्रिजरेटेड पेंट्री के साथ ही कई और सुविधाएं हैं। - इसमें सीसीटीवी, जीपीएस के साथ बेस्ट पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सुपरविजन सिस्टम भी है।
- मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स के लिए हर बर्थ में लैपटॉप चार्जिंग प्वॉइंट भी दिया गया है।
- ब्रेल लिपि में लिखा रहेगा बर्थ नंबर-
- दिव्यांगों को बर्थ और कोच ढूंढने में परेशानी न हो, इसलिए बर्थ और कोच में ब्रेल लिपि में नंबर लिखा है।
- रीडिंग लाइट की बर्थ वाइज सुविधा भी है।
- ऊपर के बर्थ पर चढऩे, उतरने में यात्री को परेशानी नहीं हो, इसके लिए सीट हैंडल लगा है।
- इसके अलावा आग का धुआं निकलते पता चल जाएगा, इसके लिए कोच में अग्नि निरोधक यंत्र व पर्दा लगाया गया है।
- जीपीएस सिस्टम से स्टेशनों और ट्रेन की गति का पता चल जाएगा।

इंटरसिटी 15 मिनट बाद आएगी
जबकि जोन स्तर पर चलने वाली गाड़ी संख्या 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। बिलासपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रायपुर में दिन में 11.45 आएगी, जबकि पहले 11.30 बजे का समय था। दोनों ट्रेनों की नई समय सारणी 8 अक्टूबर से लागू होगी।