
इस साल श्रवण नक्षत्र के दुर्लभ संयोग में भाईयों की कलाई में राखी बांधेंगी बहनें
रायपुर. सावन मास की पूर्णिमा तिथि 15 अगस्त गुरूवार को पड़ रही है। इस दुर्लभ संयोग श्रवण नक्षत्र में बहनें अपने भाईयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना करेंगी। ज्योतिषि पं यदुवंशमणि त्रिपाठी के अनुसार रक्षाबंधन पर्व भद्रमुक्त और श्रवण नक्षत्र का संयोग दुर्लभ माना जाता है।
सूर्योदयकाल से लेकर शाम 4.30 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। इस पर्व के सप्ताहभर बाद जयंती योग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाने का भी संयोग बन रहा है। जैसा की द्वापरयुग में भाद्रपक्ष अष्टमी तिथि पर आधी रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र का संयोग बना था। उसी योग में भगवान का जन्मोत्सव 23 अगस्त को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में काफी रौनक है। राखियों से लेकर गिफ्ट सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं। भाई-बहन उपहार देने का प्लान बनाकर खरीदारी करने पहुंचने लगे हैं। रक्षाबंधन पर्व पर जहां घर-घर भाई-बहनों की खुशियों से घर आंगन गूंजित होगा। वहीं 15 अगस्त की भी धूम रहेगी। इस बार 15 अगस्त को ही रक्षाबंधन पर्व पड़ रहा है।
15 अगस्त को रायपुर में होने वाले परेड के लिए सिविल लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो गई है। 15 अगस्त के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ, बीएसफ, सीएसएफ, सुरक्षा बल सहित छत्तीसगढ़ पुलिस बल, होम गार्ड आदि इस परेड में हिस्सा लेंगे।
Raksha Bandhan की खबर यहां बस एक क्लिक में
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें
Published on:
08 Aug 2019 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
