
डच गुलाब से टच करेंगे अपनी वैलेंटाइन का हार्ट, 7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक
रायपुर. प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन-वीक की शुरुआत कल से हो जाएगी। ऐसे में मार्केट में गुलाब की डिमांड काफी बढ़ जाती है। अपने गहरे लाल रंग और खूबसूरती के चलते लोगों में डच गुलाब खूब भा रहा है। बाजार में डिमांडेबल रेड रोज को कड़ी टक्कर देने के लिए रायपुर के किसान प्रेमलाल साहू ने भी अपनी गुलाब की फसल तैयार कर रखी है।
धरसीवां ब्लॉक के सारागांव निवासी इस किसान ने एक एकड़़ खेत में पॉली हाउस तैयार कर वहां डच गुलाब की फसल तैयार की है। प्रेमलाल राजधानी के पहले ऐसे किसान है जो गुलाब की खेती कर रहे हैं। प्रेमलाल का कहना है कि शादी और वैलेंटाइन के चलते उनके पास दूसरे राज्यों सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों से काफी डिमांड आई, लेकिन उन्होंने सभी को मना कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने जिस प्यार और मेहनत से अपना गुलाब तैयार किया है वह रायपुराइट्स के वैलेंटाइन का प्यार और बढ़ाएंगे।
एक साल में 18-20 लाख की कमाई
प्रेमलाल ने बताया कि वह ग्रेजुएट किसान हैं। उन्होंने पहले कई तरह की फसल तैयार की, लेकिन जब उन्होंने डच गुलाब के बारे में पढ़ा तो उसकी खेती करने का निर्णय लिया। उन्होंने इसके लिए पूना में 15 दिन की ट्रेनिंग ली और उसके बाद एक एकड़ में पॉली हाउस तैयार किया।
इसके लिए उसने 35 लाख का बैंक लोन लिया, जिसमें सरकार ने उसे 12.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी है। 8 रुपए प्रति गुलाब कीमत से खरीदी कर उसने 36 हजार पौधे पॉली हाउस में लगाए। आज वह 8-9 रुपए प्रति स्टिक की दर से हर दिन 15-18 सौ स्टिक गुलाब की मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं। इस तरह वह साल भर में 25-26 लाख रुपए का गुलाब पैदा करते हैं। 5-6 लाख खर्च काटकर वह 18-20 लाख रुपए की बचत कर लेते हैं।
कई लोगों को दे रहे हैं रोजगार
मात्र एक एकड़ में पॉलीहाउस तैयार कर रामलाल खुद तो मेहनत करते ही हैं, साथ ही ८-१० लेबर भी रखते हैं। इस तरह वह खुद तो अच्छी कमाई कर ही रहे हैं, साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।
कल से हो जाएगी वैलेंटाइन वीक की शुरूआत
अब तक वेलेंटाइन वीक में रोज डे पर अपने प्यार का इजहार लोग मुंबई, पुणे, नागपुर, बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली के गुलाब से करते थे। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एनएस लवात्रे की माने तो रायपुर सहित छत्तीसगढ़ अन्य जिलों में भी गुलाब की खेती होने लगी है। इसलिए इस बार लोकल गुलाब काफी डिमांड में रहेगा।
हर रंग के अपने अलग मायने
लाल गुलाब - लाल गुलाब प्रतीक है सच्चे प्यार का। अगर आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो लाल गुलाब देना न भूलें।
सफेद गुलाब - यह शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है। अगर आप किसी को सॉरी कहना चाहते हैं, तब सफेद गुलाब देकर मन की बात जाहिर सकते हैं।
पीला गुलाब- यह दोस्ती व खुशी का इजहार करता है। आप उन दोस्तों को जो बेहद करीब हैं उन्हें पीला गुलाब जरूर दें।
गुलाबी गुलाब- यह कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता केसाथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है। पहली बार मिल रहे हैं तो गुलाबी गुलाब देना न भूलें।
नारंगी गुलाब- यह मन के मोह, उत्साह को दर्शाता है, जिससे भी आपको प्यार है, उसे ऑरेंज गुलाब जरूर दें।
7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक
7 फरवरी - रोज डे
8 फरवरी - प्रपोज डे
9 फरवरी - चॉकलेट डे
10 फरवरी - टेडी डे
11 फरवरी - प्रॉमिस डे
12 फरवरी - हग डे
13 फरवरी - किस डे
14 फरवरी - वैलेंटाइन डे
Published on:
06 Feb 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
