22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED in chhattisgarh : 17.50 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, 8 के खिलाफ 5681 पन्नों का चालान पेश, अब 14 फरवरी को होगी सुनवाई

ED ने विशेष कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 173 के तहत आवेदन पेश किया है। इसमें बताया गया है कि जांच के दौरान आगामी दिनों में जरूरत पडऩे पर कुछ अन्य लोगों गिरफ्तारी की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने ईडी के अधिवक्ता द्वारा पेश किए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
ED in chhattisgarh : 17.50 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, 8 के खिलाफ 5681 पन्नों का चालान पेश, अब 14 फरवरी को होगी सुनवाई

File Photo

रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट में 5681 पन्नों का चालान पेश किया। इसमें 5503 पन्नों में आरोप और 178 पेज का मुख्य (पूरक) चालान शामिल है। इसमें एसएस नाग, संजय नायक, राजेश चौधरी, दीपेश टांक के साथ ही अन्य आरोपी हैं । ED ने विशेष कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 173 के तहत आवेदन पेश किया है। इसमें बताया गया है कि जांच के दौरान आगामी दिनों में जरूरत पड़ने पर कुछ अन्य लोगों गिरफ्तारी की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने ईडी के अधिवक्ता द्वारा पेश किए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

READ ALSO : बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 शूटरों की हुई पहचान, इनमें से 1 गिरफ्तार

14 फरवरी को होगी सुनवाई

ED News : मनी लॉन्ड्रिग मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी। ईडी द्वारा लगाए गए आरोपों का बचाव पक्ष के अधिवक्ता अपना तर्क प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि ईडी मनी लॉन्ड्रिग मामले में 11 अक्टूबर से लगातार छापेमारी और संदेह के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी। जांच में लेन-लेन के मिले दस्तावेज : ईडी ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें लेनदेन सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं, इसमें जमीन खरीदी, नगदी लेनदेन, आईटी रिटर्न, ज्वेलरी और अन्य प्रापर्टी के दस्तावेज शामिल है। तलाशी के दौरान इसके बरामद होने पर जब्त किया गया है।

आरोपियों को जेल भेजा

वहीं पूछताछ के बाद माइनिंग अधिकारी एसएस नाग, संजय नायक, राजेश चौधरी और दीपेश टांक को ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने सभी को 14 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया।